पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हर घर, सरकारी नौकरी वाले वादे पर जनता दल (यूनाइटेड) ने कड़ा प्रहार किया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने इसे सदी का सबसे बड़ा झूठ करार दिया है।
राजीव रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और तेजस्वी यादव पर झूठे वादे करने और धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में, बिहार में बंदूक बांटने और फिरौती के लिए अपहरण के अलावा कोई उद्योग विकसित नहीं हुआ। उन्होंने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने नौकरियां सुरक्षित करने और अपनी तिजोरियां भरने के लिए यह घोटाला किया।
जेडीयू नेता ने सवाल उठाया कि ऐसे लोग नौकरियां कैसे देंगे? उन्होंने कहा कि नौकरियां तो नीतीश कुमार ने दी हैं, 10 लाख नौकरियां। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों के फैसले को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि जनता विश्वसनीयता देखती है, और तेजस्वी यादव विश्वसनीयता के मामले में विफल रहे हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वे प्रत्येक परिवार में, जिसमें कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है, कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम बनाकर 20 माह के अंदर नौकरी देने का लक्ष्य पूरा कर देंगे।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी बनवाया। उन्होंने एनडीए सरकार पर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात करने का आरोप लगाया और कहा कि राजद सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
राजद नेता ने यह भी कहा कि बिहार में नौकरी का नव जागरण होगा और राज्य अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। उन्होंने एनडीए सरकार पर 20 वर्षों में पक्का आवास, सस्ता राशन और हर घर स्वच्छ पानी पहुंचाने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हर घर नल का जल योजना उनकी सरकार में शुरू हुई थी, लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
*#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav s announcement of providing a government job in every household, JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, This is the biggest lie of the century. RJD and Tejashwi Yadav have mastered the art of lies and deception. During the tenure… pic.twitter.com/fHQGQdltKy
— ANI (@ANI) October 10, 2025
तालिबान मंत्री की दिल्ली यात्रा: पुरानी सोच कायम, प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को रखा दूर
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात: क्या है सियासी मायने?
शेर आया जीप पर बैठे शख्स के पास, बिना हमला किए लौट गया! इंसान की समझदारी ने बचाई जान
अराट्टई पर पर्सनल चैट्स कितनी सुरक्षित? Zoho के फाउंडर बोले: भरोसा रखो!
टॉस जीतने पर शुभमन गिल को भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई, टूटा 6 मैचों का सिलसिला
बिजली के खंभे पर लाइनमैन तंदूर बना, वीडियो देख कांप उठी रूह
रोहित शर्मा की निगाहें वर्ल्ड कप 2027 पर! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कड़ी मेहनत
OMG! IAS की विदाई पर उमड़ा जनसैलाब, पालकी में बैठाकर किया सम्मान, वायरल हुई तस्वीर
छठी इंद्री का कमाल? कंडक्टर ने पलक झपकते ही बचाई यात्री की जान
यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल धमाका: गंभीर, गांगुली और धवन के ख़ास क्लब में शामिल!