बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. तारीखों के ऐलान के बाद कुछ दलों ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जबकि अन्य शीटों के बंटवारे पर विचार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में उनके उम्मीदवारों की सूची भी सामने आ जाएगी.
आप (AAP) ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, और गुरुवार को प्रशांत किशोर की जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. वहीं, NDA और INDIA गठबंधन में फिलहाल खींचतान जारी है.
इन सबके बीच पुष्पम प्रिया चौधरी की द प्लुरल्स पार्टी (The Plurals Party) ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी TPP 243 सीटों में से 122 पर महिलाओं को टिकट देगी.
पुष्पम प्रिया ने कहा कि द प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे न तो टिकट बेच रहे हैं और न ही अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी पार्टी सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोगों को ही टिकट देगी. महिलाओं को टिकट देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पिछले विधानसभा चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी 102 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. उन्हें कुल 1,22,997 वोट मिले थे, जो कि कुल वोट का 0.3 प्रतिशत था. खुद पुष्पम प्रिया चौधरी की भी जमानत जब्त हो गई थी. उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों जगहों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पुष्पम प्रिया चौधरी द प्लुरल्स पार्टी की चीफ हैं. उनके पिता विनोद चौधरी जेडीयू के पूर्व नेता और विधान परिषद के सदस्य थे. पुष्पम का जन्म बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था. उनके दादा उमाकांत चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे, जो बाद में जेडीयू का हिस्सा बनी. उनके चाचा बिनय कुमार चौधरी वर्तमान में जेडीयू से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.
पुष्पम ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से गवर्नेंस, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है. 2015 में उन्होंने बिहार के वोटिंग पैटर्न पर रिसर्च किया था. उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
*दप्पा के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। कथनी-करनी में कोई अंतर न होगा। ग़लतफ़हमी न हो - न हम टिकट बेच रहे और न अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे। सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोग। जैसा वादा था महिलाओं को टिकट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम के लड़ेंगे और लड़ाएँगे। pic.twitter.com/pYxlWoK2Pl
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 9, 2025
यमुना सफाई पर पीएम का जोर: अमित शाह ने 1816 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, दिल्लीवालों के लिए दोहरी दिवाली का ऐलान, AAP पर साधा निशाना
पैडमैन: घर की फिल्म होने पर भी अक्षय को करनी पड़ी मशक्कत!
ब्रिटेन का संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता को समर्थन, खालिस्तानी उग्रवाद पर भी गंभीर चर्चा
मधुबनी से दिखा हिमालय का अद्भुत नज़ारा, सोशल मीडिया पर धूम
उम्र कच्ची, जुबान पक्की: हर घर को सरकारी नौकरी के वादे पर बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: हर परिवार में एक सरकारी नौकरी!
शेफ कुणाल और जर्मन वाइनमेकरों ने बताया कैसे फूड और वाइन बढ़ा सकते हैं भारत-जर्मनी टूरिज्म
कानपुर में पत्नी ने प्रेमी संग होटल में पति को पकड़ा, सड़क पर मचा कोहराम
गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचा? बस से आई टीम, हर्षित की कार से एंट्री!
4 साल बाद बड़ी कूटनीतिक हलचल: तालिबान विदेश मंत्री मुत्तकी भारत पहुंचे