बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता लक्ष्मेश्वर राय ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है।
RJD में शामिल होते ही लक्ष्मेश्वर राय ने JDU पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी पहले जैसी नहीं रही। अब जेडीयू में दलितों और पिछड़े वर्गों की कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अति पिछड़ों और पिछड़ों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।
लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार और तानाशाही के माहौल से जनता ऊब चुकी है और अब बदलाव की मांग जोर पकड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वे बिहार के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं। लक्ष्मेश्वर राय ने तेजस्वी यादव के सामने RJD की सदस्यता ली।
RJD के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लक्ष्मेश्वर राय का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कारवां आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई वे लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं। लक्ष्मेश्वर राय कर्पूरी ठाकुर के विचारों के समर्थक रहे हैं और अब उनके साथ मिलकर इस लड़ाई को और मजबूती देंगे।
सिद्दीकी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और नेता RJD में शामिल होंगे, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की हर घर नौकरी जैसी घोषणाएं केवल चुनावी नारे नहीं हैं, बल्कि ठोस वादे हैं, जिन्हें सत्ता में आने के बाद जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।
बिहार चुनाव का एलान होते ही RJD में शामिल हुए पूर्व मंत्री और JDU नेता लक्ष्मेश्वर राय, तेजस्वी के सामने ली पार्टी की सदस्यता#BiharElection2025 #BiharElections #RJD #TejashwiYadav #BiharNews @RJDforIndia @yadavtejashwi pic.twitter.com/iPFjlNOKgC
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 9, 2025
राजस्थान: क्या अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन में दिखाई जल्दबाजी?
IAS संस्कृति जैन को सोने की पालकी में विदाई, सहकर्मियों के सम्मान से अधिकारी हुईं भावुक
नौकरी के बदले ज़मीन: तेजस्वी के हर घर नौकरी वादे पर गिरिराज का तंज
बिहार चुनाव 2025: AI से बने फेक वीडियो पर होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन
नेवले ने छेड़ा, कोबरा भड़का: फिर जो हुआ, देखकर रह जाएंगे दंग!
Vivo का धमाका: 200MP कैमरे वाला किफायती फोन लॉन्च, iPhone 17 जैसा लुक!
हर्षित राणा टीम बस में नहीं, BMW कार से क्यों पहुंचे गौतम गंभीर के घर? जानिए क्या है सच
रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला: IAF के स्पेशल मेनू से पाकिस्तान का उड़ा मजाक
बिल्ली ने मगरमच्छ, बाघ और भालू को दी मात, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
जर्मनी में अनुराग ठाकुर का बयान: TV9 सिर्फ न्यूज़ चैनल नहीं, टीवी माइन है!