सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत के 21 दिन बाद भी रहस्य बरकरार है। दो बार पोस्टमार्टम होने के बावजूद रिपोर्ट सार्वजनिक न होने से सवाल उठ रहे हैं।
क्या जुबीन की मौत एक षडयंत्र है? क्या उन्हें जहर दिया गया था? अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सिंगर की पत्नी गरिमा ने इस बीच बयान दिया है। उन्होंने मामले में सच सामने आने की उम्मीद जताई है।
गरिमा ने कहा, मुझे अभी भी भरोसा है, इस मामले में 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक उन्होंने सच नहीं बताया है। मैं धैर्य से इंतज़ार कर रही हूं। हम जांच टीम और न्याय व्यवस्था के साथ सहयोग कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सच जल्दी सामने आएगा।
उन्होंने आगे कहा, जुबीन की मौत को 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सच सामने नहीं आया है। हादसे के चश्मदीदों को आगे आकर उस दिन की सारी सच्चाई बतानी चाहिए। हमने अपना आइकॉन और हार्टबीट खो दिया है।
इस मामले में जुबीन के चचेरे भाई संदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता ने कहा, हमने पूछताछ के लिए संदीपन को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है, इसलिए इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।
गरिमा ने संदीपन के बारे में बताया कि उसने हाल ही में पुलिस सेवा जॉइन की है। उससे पहले वह मॉडलिंग और एक्टिंग करता था। उन्होंने हमारे साथ 3-4 प्रोजेक्ट भी किए हैं। जुबीन अक्सर कहता था कि परिवार में सबसे लंबा और हैंडसम संदीपन ही है।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान दुर्घटना में जुबीन की मौत हो गई थी। उस वक्त संदीपन उनके साथ मौजूद था।
#WATCH | Guwahati: Zubeen Garg’s Wife Garima Saikia says, ...I am still keeping the faith, 5 to 6 people have been arrested in this case, but they haven t spoken the truth yet...I am waiting very patiently. People are cooperating with the investigation team and the judicial… pic.twitter.com/ATFnTm2qKB
— ANI (@ANI) October 9, 2025
ट्रंप का दावा: हमास-इजराइल शांति वार्ता सफल, आठ युद्ध रुकवा दिए!
कांकेर में चलती स्कूटी पर रोमांस: प्रेमी युगल का चुंबन करते वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
नोबेल शांति पुरस्कार से पहले ट्रंप को मिला शांति राष्ट्रपति का खिताब!
बिहार: टिकट चेकर से उलझी टीचर का नया वीडियो वायरल, ट्रेन में कैसे बना तिल का ताड़ !
नदी में नहा रही महिला पर मगरमच्छ का हमला, वीडियो देख दहल उठा दिल
पत्नी दो, गाय लो: इंडोनेशिया में प्रेमी ने पति को दिया अनोखा ऑफर, करा दी शादी!
कानपुर: स्कूटी में धमाका - हादसा या साजिश? खिलौने की दुकान में शॉपिंग करते लोग थे अनजान!
ममता की मूरत बना नन्हा बेटा! गर्भवती मां के लिए जो किया, देखकर पिघल जाएगा दिल
आतंक और भय के बीच कला की शक्ति: लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई को साहित्य का नोबेल
जम्मू-कश्मीर में एंटी-बुलडोजर बिल: महबूबा मुफ़्ती का गेम प्लान क्या है?