भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच हुए समझौते से बड़ी संख्या में नौकरियों की संभावनाएं पैदा हुई हैं. पहले से नौकरी कर रहे लाखों लोगों को भी इससे फायदा पहुंचेगा.
ताजा समझौते के तहत ब्रिटेन में 64 कंपनियां कुल 1.3 बिलियन पाउंड का निवेश करेंगी. इससे अनुमानित रूप से 7,000 नई नौकरियां पैदा होंगी और दोनों देशों में छह लाख से अधिक नौकरियों को सहयोग मिलेगा. यह आर्थिक समृद्धि और स्थायित्व पर सकारात्मक असर डालेगा.
भारत पहले ही ब्रिटेन में दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है. वहां 1,000 से अधिक भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें हजारों लोग कार्यरत हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ 125 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भारत आया है, जिसमें यूनिवर्सिटी चांसलर, सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख और इनोवेटर शामिल हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं.
कौन-कौन सी कंपनियां ब्रिटेन में निवेश करने जा रही हैं:
टीवीएस मोटर: विनिर्माण कंपनी टीवीएस मोटर अपने सोलिहुल स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल ऑपरेशन का विस्तार करेगी. अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने के लिए 250 मिलियन पाउंड का निवेश होगा. इससे 300 हाई क्वालिटी जॉब्स पैदा होंगे. वार्विक विश्वविद्यालय जैसे अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग किया जाएगा.
साइएंट: इंजीनियरिंग कंपनी साइएंट 100 मिलियन पाउंड से अधिक का निवेश कर रही है. यह निवेश सेमीकंडक्टर, जियोस्पैटियल टेक, मोबिलिटी, क्लीन एनर्जी और डिजिटल डोमेन में नवाचार को बढ़ावा देगा. इससे ब्रिटेन में 300 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी और वहां भारतीय कंपनी की दीर्घकालिक उपस्थिति मजबूत होगी.
अतुल-डेट पाम डेवलपमेंट: समरसेट में स्थित टेक कंपनी अतुल-डेट पाम डेवलपमेंट 11 मिलियन पाउंड का निवेश कर रही है. यह नई कृषि तकनीक के क्षेत्र में एडवांस रिसर्च में किया जाएगा. इससे 44 बहुत हाई स्किल लोगों के लिए नौकरियां पैदा होंगी. जलवायु परिवर्तन को भी इससे सकारात्मक लाभ होगा.
मास्टेक: ग्लोबल डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी मास्टेक ब्रिटेन में 2 मिलियन पाउंड का निवेश कर रही है. इसे लंदन और लीड्स में नए एआई एक्सपीरियंस सेंटर को खोलने में किया जाएगा. इसमें 200 से अधिक नौकरियों की संभावना पैदा होंगी.
नियोसेल्टिक ग्लोबल लिमिटेड: नियोसेल्टिक ग्लोबल लिमिटेड एडवांस ऑर्थोपेडिक्स और रिहैबिलिटेशन सॉल्युशन देने के लिए ब्रिटेन में 5 मिलियन पॉउंड का निवेश कर रही है. इससे लंदन और कार्डिफ में करीब 100 नौकरियां पैदा होंगी.
एल्कॉर लॉजिस्टिक्स: एल्कॉर लॉजिस्टिक्स भी अपने लिवरपुल और लंदन के आपरेशन का विस्तार कर रही है. एल्कॉर वहां 4 मिलियन पाउंड का निवेश करेगा जिससे 250 से अधिक नई नौकरियों की संभावना बनेंगी.
#WATCH | PM Narendra Modi and UK PM Keir Starmer hold a meeting in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/RP5VCXKUMw
दुकान से हॉट डॉग लेकर भागी बत्तख, फिर जो हुआ, आंखें हो जाएंगी नम!
गाजा में शांति की उम्मीद: इजरायल और हमास ने समझौते पर किए हस्ताक्षर, बंधकों की रिहाई का रास्ता खुला
महिला वर्ल्ड कप 2025: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, सेमीफाइनल की राह मुश्किल; भारत को भी नुकसान
प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य: क्या पदयात्रा स्थगित होने का कारण उनकी बीमारी है? जानिए सच्चाई
मोदी-स्टार्मर मुलाकात: 7000 नई नौकरियां, छह लाख नौकरियों को फायदा, बड़ा निवेश!
वायरल वीडियो: कौन है ये कलयुग का कन्हैया, जिसकी एक आवाज पर खींचे चली आती है सैकड़ों गाय?
UPA सरकार पर अमेरिकी दबाव था, चिदंबरम के बयान पर BJP का कांग्रेस पर हमला
प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, भक्तों में चिंता की लहर
पैडमैन: घर की फिल्म होने पर भी अक्षय को करनी पड़ी मशक्कत!
गौतम गंभीर की डिनर पार्टी: हर्षित राणा की स्पेशल एंट्री, टीम इंडिया का जमावड़ा!