इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी संघर्ष में विराम लगने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास ने गाजा शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
इस समझौते के तहत जल्द ही सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा. हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले में इजरायल के 48 नागरिकों को बंधक बना लिया था.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति जताई है.
उन्होंने उन दो प्रमुख मुद्दों का उल्लेख किया जिन पर मिस्र में वार्ताकार काम कर रहे थे: बंधकों की रिहाई और गाजा के कुछ हिस्सों से इजरायली सेना की वापसी.
ट्रंप ने कहा कि इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपनी सेना को एक तय की गई रेखा तक पीछे हटाएगा, जो एक मजबूत, स्थायी और सदैव रहने वाली शांति की दिशा में पहला कदम होगा.
ट्रंप ने कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस समझौते को संभव बनाने में मदद की.
हमास ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप, समझौते के गारंटी देशों और सभी अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय पक्षों से आह्वान करता है कि वे इजरायल को समझौते के तहत अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाने के लिए बाध्य करें.
मिस्र के शर्म अल-शेख में चल रही वार्ताओं के दौरान, हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संगठन और इजरायल के वार्ताकारों ने उन बंधकों और कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान किया है जिन्हें संघर्षविराम समझौते के लागू होने पर रिहा किया जाएगा.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि इजरायल बहुत जल्द गाजा से सभी बंधकों को घर ले आएगा. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को अपनी सरकार की बैठक बुलाएंगे ताकि हमास के साथ हुए इस समझौते को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जा सके.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या मिस्र की खुफिया एजेंसी के प्रमुख से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि ऐतिहासिक गाजा समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके.
इस बीच, फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजे एक पत्र में इजरायल पर गाजा में नरसंहार युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में फिलिस्तीनियों की मृत्यु संख्या कम से कम 2,37,000 तक पहुंच चुकी है.
I am very proud to announce that Israel and Hamas have both signed off on the first Phase of our Peace Plan... BLESSED ARE THE PEACEMAKERS! - President Donald J. Trump pic.twitter.com/lAUxi1UPYh
— The White House (@WhiteHouse) October 8, 2025
CJI गवाई पर जूता फेंकने की घटना: केजरीवाल ने जताई चिंता, कहा- दलितों को डराने की साजिश
मैडोना के सामने सैफ अली खान की हरकत, उठकर चली गईं हॉलीवुड सिंगर!
शिक्षा पर केंद्रित संसदीय समिति की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने उठाए अहम मुद्दे
पिछले जन्म का बदला! सांड ने शख्स को उठा-उठाकर पटका, वीडियो वायरल
बेटियां रहें लिव-इन से दूर, वरना मिलेंगी 50 टुकड़ों में!
जहां कहते हैं, अंगूठा लगा दो, मैं लगा देती हूं : CM रेखा के बयान पर AAP का तंज
विनाश नजदीक है! मरे मोर के पंख नोचते लोग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
जन सुराज कार्यालय में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही बवाल, विद्रोह जैसे हालात
वायरल वीडियो: पेट्रोल चोरी करती महिला का हैरान करने वाला दावा!
मां की डांट पर बच्ची का जवाब दिल जीत लेगा: वायरल वीडियो