सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर वकील राकेश किशोर द्वारा जूता फेंकने की कोशिश ने सनसनी मचा दी. इस घटना पर कर्नाटक बीजेपी नेता और पूर्व बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने राकेश की तारीफ कर दी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.
विवाद बढ़ता देख, भास्कर राव ने बुधवार को माफी मांग ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी प्रतिक्रिया हैरानी और सदमे से भरी थी कि एक व्यक्ति, इतना शिक्षित, वृद्ध और अनुभवी होने के बावजूद, एक भयानक और कानूनी रूप से गलत कार्य के परिणामों को पूरी तरह से जानता है.
राव ने आगे कहा, मैंने सर्वोच्च न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश या किसी समुदाय का अपमान नहीं किया है. अगर मेरे ट्वीट से किसी को गुस्सा आया है या ठेस पहुंची है, तो मुझे खेद है.
दरअसल, राव ने पहले किशोर की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, भले ही ये कानूनी तौर पर गलत और भयानक हो, लेकिन मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं. इतनी उम्र में स्टैंड लेना और परिणाम भुगतना, कम बात नहीं. यह टिप्पणी वकील राकेश किशोर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निलंबित किए जाने से संबंधित एक मीडिया रिपोर्ट पर की गई थी.
राव की टिप्पणी पर नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, न्याय का मंदिर सुप्रीम कोर्ट है. वहां ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराधी पर सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने ये भी जोड़ा कि भले ही चीफ जस्टिस ने माफी दे दी, फिर भी स्वत: संज्ञान में केस दर्ज होना चाहिए.
कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वरा ने इसे और गंभीरता से लिया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं. परमेश्वरा ने कहा, चीफ जस्टिस गवई दलित समुदाय से हैं. उनकी उपलब्धि गर्व की बात है. उन पर हमला पूरे देश के लिए शर्मिंदगी है.
No regret, no sorrow, no repentence! pic.twitter.com/COsu77bbO3
— Rakesh Kishore 🇮🇳 (@RakeshKishore_l) October 6, 2025
बेटियां रहें लिव-इन से दूर, वरना मिलेंगी 50 टुकड़ों में!
दुकान से हॉट डॉग लेकर भागी बत्तख, फिर जो हुआ, आंखें हो जाएंगी नम!
IAS संस्कृति जैन को सोने की पालकी में विदाई, सहकर्मियों के सम्मान से अधिकारी हुईं भावुक
ट्रेन में विकलांग बन मांगी भीख, उतरते ही दौड़ पड़ा: वीडियो वायरल
कामवाली बाई बनीं लखपति! 60 लाख का फ्लैट, सिर्फ 10 लाख का लोन
पोर्श और BMW की रेस! मुंबई-पुणे हाईवे पर भीषण हादसा, उड़े परखच्चे
इंडियन सुनते ही बदला तालिबान का रवैया, वायरल वीडियो ने चौंकाया!
ऋचा घोष का ऐतिहासिक कारनामा: महिला विश्व कप में रचा अभूतपूर्व इतिहास!
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार: हंगरी के लेखक लास्जलो क्रास्नाहोरकाई को मिला सम्मान
नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स का अंतिम सीजन: हर एपिसोड 500 करोड़ का!