भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में शुरू की गई प्रक्रियाओं और सोच ने टीम इंडिया को लगातार सफलता की राह दिखाई.
द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता और अब उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.
रोहित ने कहा कि यह सफलता एक या दो साल की मेहनत का नतीजा नहीं है, बल्कि कई सालों की टीम वर्क और सामूहिक सोच का परिणाम है.
रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ की बनाई नींव है. उन्होंने कहा मुझे यह टीम बहुत पसंद है और इसके साथ खेलना हमेशा गर्व की बात रही है.
यह एक या दो साल का नहीं, बल्कि कई सालों का सफर रहा है. रोहित ने बताया कि टीम ने कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचकर हार का सामना किया, जिसके बाद सभी ने मिलकर कुछ अलग करने का फैसला लिया.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार ने टीम को नया नजरिया दिया. रोहित के मुताबिक उस हार ने सभी खिलाड़ियों को यह सोचने पर मजबूर किया कि आखिर क्या कमी रह गई.
उन्होंने कहा हम कई बार करीब पहुंचकर हार गए, तब हमने तय किया कि कुछ नया करना होगा. यह बदलाव सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों से नहीं, बल्कि पूरी टीम से होना था.
टीम इंडिया ने तभी से प्रोसेस यानी प्रक्रिया पर फोकस किया तैयारी, मानसिक मजबूती और एकजुटता पर ध्यान देकर आगे बढ़ना शुरू किया.
रोहित ने बताया कि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान टीम ने जो प्रक्रिया अपनाई, वही 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भी काम आई.
उन्होंने कहा टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान जो तरीके अपनाए गए, वही हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखे. इससे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और दिशा दोनों मिलीं.
भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोच गौतम गंभीर थे, लेकिन टीम की नींव द्रविड़ की सोच से ही बनी थी.
रोहित शर्मा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर खिलाड़ी का ध्यान जीत की सोच पर था. उन्होंने कहा हर खिलाड़ी का फोकस इस बात पर था कि मैच कैसे जीतना है और खुद को लगातार बेहतर कैसे बनाना है.
किसी ने भी चीजों को हल्के में नहीं लिया. रोहित ने माना कि टीम की सफलता की सबसे बड़ी ताकत सामूहिक जिम्मेदारी और आत्मसंतुष्टि से दूर रहना रहा.
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. रोहित शर्मा इस दौरे का हिस्सा तो होंगे, लेकिन बतौर कप्तान नहीं.
उन्होंने कहा मुझे जब भी मौका मिला, मैंने तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेलने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन वहां का मेरा अनुभव टीम के काम आएगा.
रोहित का यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अब टीम में युवा खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं.
I love that team 🥹
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 7, 2025
From the heartbreak of 2023 to back-to-back trophies, #RohitSharma takes us through that journey! 💙#CEATCricketAwards2025 👉 10th & 11th OCT, 6 PM on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/KPYQAUkCbl
अखिलेश यादव ने आजम खान का हाथ पकड़कर घर में प्रवेश किया, समर्थकों ने कहा - यह दिल का रिश्ता है जो टूटने वाला नहीं
वैभव का दोहरा शतक! ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मचाता धमाल, राजस्थान के अधिकारी की BCCI से अपील, सूर्यवंशी-आर्चर टक्कर का खुलासा
पंजाब में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद मान सरकार का फैसला
भारी बारिश का कहर: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक तूफान और अलर्ट जारी!
झारखंड में कल भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
आउट होने पर पृथ्वी शॉ का आपा खोया, मुशीर खान को मारने दौड़े!
गिले-शिकवे खत्म! आजम से मिले अखिलेश, गले लगे और भर आईं आंखें
हिमाचल प्रदेश: बस पर पहाड़ गिरा, 10 से ज़्यादा लोगों की मौत से हाहाकार
इंडियन सुनते ही तालिबानी ने बिना कागज देखे छोड़ा, चाय का ऑफर दिया!
बाएं हाथ से भी गेंदबाजी करूंगा : संजू सैमसन ने बयां किया दर्द, 10 साल में खेले सिर्फ 40 मैच