टीम इंडिया में संजू सैमसन को लेकर इस साल जितने प्रयोग हुए, शायद ही किसी बल्लेबाज के साथ हुए हों। ओपनर से लेकर सातवें नंबर पर संजू को जो भी जिम्मेदारी दी गई, केरल के इस बल्लेबाज ने हर पोजीशन पर जी-जान से बल्लेबाजी की और प्रशंसकों के आंखों के तारे बने रहे।
दुबई में हुए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे माहौल में संजू पांचवें नंबर पर आए जब टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के विकेट 20 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे। संजू ने टिककर खेलते हुए तिलक वर्मा के साथ अर्धशतक से बड़ी पारी खेली और फिर जो शानदार जीत हासिल हुई, वह भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास में दर्ज हो चुका है।
संजू को इस साल बतौर ओपनर तीन शतकीय पारी (हैदराबाद, डरबन और जोहानिसबर्ग में) खेलने की वजह से सीईएटी के साल के बेस्ट पुरुष बैटर के खिताब से नवाजा गया। उसपर उनकी विनम्रता और मुस्कुराहट के साथ दर्द छिपाने की अदा ने सबका दिल छू लिया।
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने मुंबई में आयोजित सीईएटी क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2025 में बोलते हुए कहा, जब आप भारतीय जर्सी पहनते हैं, तो आप किसी भी चीज से इनकार नहीं कर सकते। मैंने इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और मैं देश के लिए अपना काम करने पर बहुत गर्व महसूस करता हूं। अगर वे मुझे नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने या बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करूंगा, टीम को जो भी चाहिए।
संजू मुस्कुराते हुए कहते हैं, मैंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे किए हैं, लेकिन उस दौरान केवल 40 मैच खेले हैं। आंकड़े पूरी कहानी नहीं बताते, लेकिन मैं उस व्यक्ति पर गर्व महसूस करता हूं जो मैं बन गया हूं और मैंने जिन चुनौतियों का सामना किया है।
संजू सैमसन ने 2015 से लेकर 2025 तक 49 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 148 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इन सबके बावजूद 30 साल के केरल के इस डैशिंग बैटर-विकेटकीपर को टीम इंडिया के प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए भाग्य पर भरोसा करना पड़ता है। पिछले 12 महीनों की 12 पारियों में 3 शतक और 2 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड के बावजूद संजू के लिए ओपनिंग में जगह बना पाना दूर की कौड़ी लगती है।
VIDEO | Mumbai, Maharashtra: Wicketkeeper-batter Sanju Samson, speaking at the CEAT Cricket Rating Awards 2025, says, “When you wear the Indian jersey, you can’t say no to anything. I’ve worked really hard to earn it, and I take great pride in doing my job for the country. Even… pic.twitter.com/SEUN4e1MeH
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
मेडिसिन के बाद फिजिक्स में नोबेल: तीन वैज्ञानिकों को मैक्रोस्कोपिक क्वांटम खोज के लिए सम्मान
मां से बढ़कर योद्धा नहीं, धान रोपनी के बीच बच्ची को गमले में तैराकर ममता का अनोखा प्रदर्शन
मैं नहीं सुधरूंगा : पीएम मोदी के बाद अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से पूछा - संतरा कैसे खाते हैं?
पुतिन के जन्मदिन पर पीएम मोदी का फोन, भारत दौरे का किया स्वागत, ट्रंप की बढ़ी टेंशन!
पवन सिंह को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - मर्द का दर्द कोई नहीं देखता
लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में सिक्कों से बनी 18 फीट ऊंची श्रीराम प्रतिमा, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज!
ओडिशा: नदी में नहाती महिला को खींचकर ले गया मगरमच्छ, खौफनाक वीडियो वायरल
जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला: कई डिब्बे पटरी से उतरे, सैनिकों के मारे जाने की आशंका
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया को खलेगी इन दो दिग्गजों की कमी?
दिल्ली-NCR लबालब! करवा चौथ पर चांद दिखेगा या नहीं?