रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के करमागढ़ गांव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां मानकेश्वरी देवी मंदिर में सोमवार को अनोखी बल पूजा संपन्न हुई। इस पूजा में लगभग 40 बकरों की बलि दी गई और गांव के मुख्य बैगा ने परंपरा के अनुसार उनका रक्त ग्रहण किया।
ग्रामीणों के अनुसार, बल पूजा के दौरान देवी मां बैगा के शरीर में अवतरित होती हैं, और उन्हीं के आदेश पर बलि की रस्म पूरी की जाती है। आश्चर्यजनक रूप से, इतना रक्त पीने के बाद भी बैगा को कोई शारीरिक हानि नहीं होती।
यह 500 साल पुरानी परंपरा है, जो राजपरिवार की कुल देवी मां मानकेश्वरी की पूजा में बलि देने की प्रथा लगभग पांच शताब्दियों से चली आ रही है। पहले 100 से अधिक बकरों की बलि दी जाती थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 40 के आसपास रह गई है।
सोमवार दोपहर शुरू हुई पूजा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे, जिन्होंने अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर बकरा और नारियल देवी को अर्पित किए। पूजा के बाद मुख्य बैगा श्यामलाल सिदार पर देवी का वास माना गया। श्रद्धालुओं ने दूध चढ़ाकर बैगा से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बकरों की बलि दी गई और परंपरा के अनुसार बैगा ने उनका रक्त ग्रहण किया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
यह रस्मों की शुरुआत 5 अक्टूबर की रात निशा पूजा से हुई थी। उस दिन राजपरिवार की ओर से बैगा को एक अंगूठी पहनाई जाती है। यह अंगूठी सामान्य दिनों में ढीली रहती है, लेकिन शरद पूर्णिमा की सुबह अपने आप हाथ में फिट हो जाती है, जिसे देवी के आगमन का संकेत माना जाता है।
मां मानकेश्वरी पूजन समिति के पूर्व अध्यक्ष युधिष्ठिर यादव ने बताया कि मां मानकेश्वरी देवी की अपार आस्था है। रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा से लेकर ओडिशा तक के श्रद्धालु यहां अपनी मन्नतें मांगने पहुंचते हैं, और जब उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, तो वे मां के दरबार में बकरे की बलि चढ़ाते हैं।
*रायगढ़। शरद पूर्णिमा पर मां मानकेश्वरी मंदिर में बल पूजा संपन्न हुई, जहां बैगा ने 40 बकरों का रक्त पीकर सदीयों पुरानी परंपरा निभाई. @RaigarhDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/A00KZov2kN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 7, 2025
बिलासपुर में बस पर पहाड़ का मलबा गिरने से 15 की मौत, PM और CM ने जताया शोक
मिट गईं दूरियां, भर आए नैन! अखिलेश-आजम मिले, रामपुर में उमड़ी खुशी
बाढ़ राहत में लगे BJP नेताओं पर हमला, मिथुन चक्रवर्ती ने TMC के खिलाफ खोला मोर्चा
सांप और नेवले की खूनी जंग, नेवले ने मुंह में दबाकर पटका!
CJI गवई पर हमले से आहत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, दलितों के दर्द को किया बयां!
आप मुझे परेशान कर रहे हैं! टिकट मांगने पर भड़की युवती, टीटीई से हुई तीखी बहस
टिकट मांगने पर युवती का तांडव, TTE को दी सिर काटने की धमकी, स्टेशन पर मचाया गदर
ई-रिक्शा पर बैठी महिला से चेन छीनकर भागा स्नैचर, बस ने मारी टक्कर!
क्या चिराग ने छोड़ा मोदी-नीतीश का साथ? बिहार में सियासी हलचल तेज!
घाटशिला उपचुनाव: जनता भ्रष्ट हेमंत सरकार को सबक सिखाएगी - बाबूलाल मरांडी