बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं.
भाजपा नेताओं ने सबसे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह से मुलाकात की. इसके बाद जीतन राम मांझी और फिर उपेंद्र कुशवाहा से बैठकें हुईं. इन बैठकों के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय माना जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, 243 विधानसभा सीटों में से लगभग 203 सीटें जदयू और भाजपा के बीच बंटेंगी. बाकी की 40 सीटों पर छोटे दलों जैसे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को दिया जाएगा.
चिराग पासवान को 22 से 25 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी को 7 से 8 सीटें मिल सकती हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी लगभग 7-8 सीटें मिलने की उम्मीद है.
जीतन राम मांझी की पार्टी के लिए कुटुंबा, इमामगंज, टेकारी, बाराचट्टी, कसबा, जहानाबाद और सिकंदरा - ये 7 सीटें तय मानी जा रही हैं. हालांकि, मांझी ने भाजपा को 22 सीटों की लिस्ट दी थी, लेकिन फिलहाल 7 सीटों पर ही सहमति बन पाई है.
खबरों के अनुसार, जीतन राम मांझी सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले से नाराज हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आधिकारिक घोषणा के बाद इन सभी सहयोगी पार्टियों का क्या रुख रहता है.
इस बीच, बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सहयोगी दलों के साथ बैठकों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.
भाजपा ने आम लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने हेतु रथों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये रथ बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे, जहां जनता क्यूआर कोड या फॉर्म भरकर अपना सुझाव दे सकती है.
धर्मेंद्र प्रधान ने जीतन राम मांझी के आवास पर भी भेंट की, लेकिन यह बैठक केवल 15 मिनट चली, जिससे मांझी की नाराज़गी की अटकलें और तेज़ हो गई हैं.
*Patna, Bihar: RLM National President Upendra Kushwaha meets Union Minister Dharmendra Pradhan pic.twitter.com/Czh6rTh50R
— IANS (@ians_india) October 5, 2025
गायक जुबीन गर्ग की मौत पर फूटा पार्थ का गुस्सा, मैनेजर और बैंड मेंबर पर लगाए गंभीर आरोप, मरते दम तक नहीं करूंगा माफ
चूहे ने कराई एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग!
दिल्ली-NCR में मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
अनुषा दांडेकर का सनसनीखेज बयान: क्या करण कुंद्रा को इस्तेमाल किया?
अमेरिका का अनुचित टैरिफ: भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जयशंकर ने सुझाया समाधान
मेरठ में सरेआम मनचले की गुंडागर्दी: किशोरी से छेड़छाड़, पीटा और गला दबाकर जान लेने की कोशिश
गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने फेंका राजा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
कटक में हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, BJD ने की शांति की अपील
तेजा सज्जा की मिराई की सफलता का दिल राजू ने टीम के साथ मनाया जश्न, तस्वीरें वायरल
दुधिया पुल ढहा, भूस्खलन से पश्चिम बंगाल में हाहाकार, 17 की मौत