ओडिशा के कटक शहर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. यह घटना मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई बताई जा रही है.
झड़प के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. हिंसा में कई गाड़ियों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई.
एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इंटरनेट रविवार शाम 7 बजे से 6 अक्टूबर शाम 7 बजे तक बंद रहेगा.
हिंसा से इलाके में दहशत फैल गई है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
बीजू जनता दल (BJD) ने एक बयान जारी कर कटक शहर में दो समूहों के बीच तनाव और हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई है. पार्टी ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
सहायक अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार बेहरा ने बताया कि गौरीशंकर पार्क के पास दंगाइयों ने 8-10 जगहों पर आग लगा दी थी. आग बुझा दी गई है, लेकिन दंगाई अभी भी पथराव कर रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात है.
ओडिशा सरकार ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण (CDA) और 42 मौजा क्षेत्र में आज शाम 7 बजे से कल शाम 7 बजे तक इंटरनेट और डेटा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग और पहुंच पर भी रोक लगाई गई है.
अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट बंद करना जरूरी था. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शांति भंग करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
*#WATCH | Cuttack, Odisha | Assistant Fire Officer, Sanjeeb Kumar Behera says, We received information that near the Gouri Shankar Park, rioters have set fire at 8-10 places. We have extinguished the fire. The rioters are pelting stones at us...Police have been deployed to… pic.twitter.com/yetkHnQZrF
— ANI (@ANI) October 5, 2025
दार्जिलिंग में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 9 की मौत, हेल्पलाइन जारी
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर महिला का गंभीर आरोप, वीडियो वायरल!
नो हैंडशेक की गूंज कोलंबो तक: हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा से नहीं मिलाया हाथ
अब Robot भी कर सकता है Kung Fu! मस्क ने दिखाया टेस्ला के रोबोट का हैरतअंगेज टैलेंट
दुधिया पुल ढहा, भूस्खलन से पश्चिम बंगाल में हाहाकार, 17 की मौत
बूथ पर मोबाइल जमा, रंगीन फोटो वाले उम्मीदवार, 15 दिन में वोटर कार्ड: बिहार चुनाव में EC के बड़े बदलाव
कटक में इंटरनेट सेवा बंद, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद गृह विभाग का आदेश
सींग से उछाला, नाली में पटका: मुजफ्फरनगर में सांड का खौफनाक हमला!
ईरानी कप में धुल और ठाकुर के बीच हाथापाई, मैदान बना जंग का अखाड़ा
रात में उड़ते ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद: गांवों में टोलियां बनाकर पहरा, पुलिस ने जारी की एडवायजरी