कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच मुकाबले से पहले, भारतीय पुरुष टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम के जख्मों को कुरेदा है।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने महिला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले जियो हॉटस्टार पर दिए बयान में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्विता तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो। 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।
उनका इशारा इस बात की ओर था कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए 11 मैचों में जीत हासिल की है। यदि भारतीय महिला टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है तो पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जीत के बाद यह आंकड़ा 12-0 हो जाएगा।
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि अगर दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए और इसके बाद हेड टू हेड रिकॉर्ड 6-6 या फिर 7-5 होता तो यह प्रतिद्वंद्विता कहलाती। लेकिन यहां एकतरफा परिणाम देखने को मिल रहा है, जो प्रतिद्वंद्विता नहीं है।
यह पहला मौका नहीं है जब सूर्यकुमार यादव ने भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर इस तरह की टिप्पणी की है। एशिया कप 2025 में, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जीते थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी शामिल थी। उस समय भी उन्होंने दोनों टीमों के बीच किसी तरह की कोई प्रतिद्वंद्विता न होने की बात कही थी।
पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप में भी, जब सूर्यकुमार यादव से भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उनका जवाब कुछ ऐसा ही था। उन्होंने बताया था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ तीन मुकाबले जीतने में कामयाब हो सका है।
.@surya_14kumar gives his verdict on the 𝗚𝗥𝗘𝗔𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗥𝗜𝗩𝗔𝗟𝗥𝗬, yet again! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/CdmEhf3RaM#CWC25 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/cDBkOjJQKx
वायरल: बुजुर्ग कपल ने बनाया शानदार वीडियो, बने सोशल मीडिया स्टार
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर महिला का गंभीर आरोप, वीडियो वायरल!
भारत की चेतावनी से बौखलाया पाकिस्तान: युद्ध की धमकी में कितना दम?
झारखंड के 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा!
सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली! भारत-पाक मुकाबले पर करारा तंज
सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान पर तंज: 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं, 12-0 की तैयारी!
भारत-पाक महिला मुकाबले में टॉस विवाद: पाकिस्तान पर लगा खुलेआम चीटिंग का आरोप
शिवराज सिंह चौहान की खास उड़ान , को-पायलट बने राजीव प्रताप रूडी!
रणजी के बाद ईरानी कप पर भी विदर्भ का दबदबा, रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर तीसरी बार बना चैंपियन
राहुल गांधी की इज्जत क्यों करते हैं रिजिजू? इंदिरा गांधी का नाम लेकर दिखाया आईना!