भारत के रक्षामंत्री, सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के हालिया बयानों से पाकिस्तान में खलबली मची है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो अक्टूबर को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सर क्रीक सेक्टर में किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब दिया जाएगा, जो इतिहास और भूगोल दोनों को बदल देगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।
अगले दिन, सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में कहा कि इस बार भारतीय सेना कोई संयम नहीं बरतेगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का संकेत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारतीय सेना नहीं रुकेगी। उन्होंने सैनिकों से तैयार रहने को कहा और कहा कि अगर भगवान की इच्छा होगी तो जल्द ही उन्हें अवसर मिलेगा।
उसी दिन, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4-5 F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए गए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के चीन निर्मित जेएफ-17 फाइटर जेट भी गिराए गए और पाकिस्तान के 10-12 एयरक्राफ्ट नष्ट हुए हैं।
इन बयानों के बाद, पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संघर्ष से प्रलयकारी विनाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये गैर-जिम्मेदाराना बयान आक्रमण के लिए बहाने गढ़ने का प्रयास है और इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। पाकिस्तान ने पाकिस्तान को मानचित्र से मिटा देने की धमकी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को यह जान लेना चाहिए कि यदि ऐसी स्थिति आती है, तो उसे भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत अकेला लड़ा, जबकि पाकिस्तान को चीन और तुर्किये की पूरी मदद मिली। सीजफायर होते ही पाकिस्तान पूरी तरह से अमेरिका की शरण में लोटने लगा है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज और फील्ड मार्शल मुनीर ने बलोचिस्तान के रेयर मैटेरियल का सौदा कर दिया और बंदरगाह बनाने का ऑफर भी दे दिया।
पाकिस्तान को अब समझ आ गया है कि चीन के रोके भारत नहीं रुकने वाला। उसे भारत को रोकने के लिए अमेरिका की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिए वो अपने पास जो भी है, वो अमेरिका को ऑफर कर रहा है।
पाकिस्तानी सेना फिलहाल झूठ बोलकर अपनी आवाम के सामने अपनी इमेज को बनाए रखना चाहती है और पाकिस्तानी भी इससे खुश हैं। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद खान ने भी स्वीकार किया कि वो प्रोपेगेंड़ा पर पीएचडी कर रखी है।
स्पष्ट है कि पाकिस्तानी मान गए हैं कि वो भारत का मुकाबला नहीं कर सकते और भारत से बचने के लिए कभी सऊदी से डील कर रहे हैं तो कभी अमेरिका के चरणों में लोटने को तैयार हैं।
VIDEO | Anupgarh, Rajasthan: Indian Army Chief General Upendra Dwivedi says, This time we will not maintain the restraint that we did in Operation Sindoor 1.0... this time we will do something that Pakistan will have to think whether it wants to be in Geography or not. If… pic.twitter.com/YXoHUL7xKv
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान पर तंज: 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं, 12-0 की तैयारी!
दार्जिलिंग में तबाही: पुल ढहा, कई लोगों की मौत, भारी बारिश से हालात बिगड़े
गिर के जंगल में शेर ने शेरनी पर किया हमला, फिर हुआ ज़ोरदार मुकाबला
नो हैंडशेक की गूंज कोलंबो तक: हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा से नहीं मिलाया हाथ
बिहार चुनाव: अब उम्मीदवारों की फोटो ईवीएम में होगी रंगीन!
टीम इंडिया को 5 खिताब दिलाकर रोहित शर्मा कैसे बने नंबर 1 कप्तान?
ईरानी कप जीतकर विदर्भ ने रचा इतिहास, रजत पाटीदार की टीम को मिली करारी शिकस्त
बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहट, तेजस्वी यादव का दावा!
बलिया में हैवानियत: शराबी बाप ने एक साल के मासूम बेटे को चाकू से गोदकर मार डाला
ईरानी कप में धुल और ठाकुर के बीच हाथापाई, मैदान बना जंग का अखाड़ा