विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने KEC 2025 में भारत और अमेरिका के संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर असहमति बनी हुई है.
जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डिस्कशन में अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. इसी कारण अमेरिका ने भारत पर कुछ टैरिफ लागू किए हैं, जिन्हें भारत ने अनुचित बताया है.
उन्होंने आगे बताया कि रूस से ऊर्जा स्रोतों को लेकर भी एक दूसरा टैरिफ लगाया गया है. हालांकि, कई अन्य देशों ने भी रूस के साथ जटिल संबंध होने के बावजूद इस प्रकार की खरीदारी की है.
जयशंकर ने जोर देकर कहा कि इन मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है. भारत इस दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
QUAD पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इस साल QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की दो बैठकें हुई हैं. पहली बैठक राष्ट्रपति ट्रंप के सत्ता में आने के तुरंत बाद आयोजित की गई थी.
उन्होंने QUAD की स्थिरता और मजबूती पर जोर दिया और कहा कि यह संगठन जीवित और सक्रिय है. चुनौतियों का जिम्मेदारीपूर्वक मूल्यांकन करना आवश्यक है.
उन्होंने आगे कहा कि हमें दोनों अतियों से बचना चाहिए- न तो समस्या को पूरी तरह नकारना चाहिए और न ही किसी भी स्थिति को अत्यधिक भयावह मान लेना चाहिए.
जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत सकारात्मक कूटनीति और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का समाधान चाहता है. QUAD जैसे मंच इन प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वैश्विक अस्थिरता के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समझौतों की स्थिरता बनाए रखना बहुत जरूरी है.
VIDEO | Delhi: On QUAD, External Affairs Minister Dr S Jaishankar at KEC 2025 says, This year we had two meetings of QUAD foreign ministers, the first just after President Trump assumed power. QUAD is alive and well. In turbulent times, it’s important to assess challenges… pic.twitter.com/AX877FP8xw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2025
दार्जिलिंग में भूस्खलन का कहर, 20 की मौत, तबाही का मंजर!
कीड़ों ने रोका भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट मैच, 15 मिनट तक करना पड़ा पेस्ट कंट्रोल
शिवराज सिंह चौहान की खास उड़ान , को-पायलट बने राजीव प्रताप रूडी!
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बड़ा फैसला संभव!
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा तय! मांझी नाराज़, समझिए पूरा गणित
गायक जुबीन गर्ग की मौत पर फूटा पार्थ का गुस्सा, मैनेजर और बैंड मेंबर पर लगाए गंभीर आरोप, मरते दम तक नहीं करूंगा माफ
इंसानियत से बड़ी कोई चीज़ नहीं! दादी ने टिकट की जगह दिखाया आधार कार्ड, TT ने भी दिल से माना
आई लव मुहम्मद कहना जुर्म नहीं, हमारे सीने पर लिखा है : सपा नेता एसटी हसन
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर महिला का गंभीर आरोप, वीडियो वायरल!
कभी मजदूर थे, आज हैं अरबों के मालिक: AAP ने राज्यसभा के लिए इस बिजनेसमैन के नाम का ऐलान किया