सतना, मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखंड भारत का संकल्प फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि इतिहास ने भी जब आंखें खोलीं तो हमें उन्नत स्वरूप में ही देखा. हमारे ऋषि-मुनियों ने इस सत्य को खोजा और इसके आधार पर एक पूरे राष्ट्र को बनाया, ताकि भारत समय-समय पर विश्व को ये ज्ञान दे सके.
बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सभा में भागवत ने कहा कि हमारे बहुत सारे सिंधी भाई यहां हैं, जो पाकिस्तान नहीं गए थे, बल्कि अविभाजित भारत आए. यह आदत नई पीढ़ी तक जानी चाहिए, क्योंकि हमारा एक घर है. परिस्थिति ने हमें उस घर से यहां भेजा है, क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं है. पूरा भारतवर्ष एक घर है.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे घर का एक कमरा, जिसमें मेरा टेबल, कुर्सी और कपड़ा वगैरह रहता था, उसे किसी ने हथिया लिया है. कल मुझे उसे वापस लेकर वहां फिर से अपना डेरा डालना है और इसलिए याद रखना है कि यह अविभाजित भारत है.
भागवत ने कहा कि हमें एक बात तय कर लेनी है कि भाषा-भूषा, भजन, भवन, भ्रमण और भोजन, ये हमें हमारा चाहिए, जैसा हमारी परंपरा में है वैसा चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कभी-कभी खुद को हिंदू ना कहने वाले भी जब विदेशों में जाते हैं तो उन्हें हिंदी या हिंदवी कहा जाता है. तब वो अचरज में पड़ जाते हैं कि हम तो हैं नहीं. वो पूरी ताकत लगाकर मना करते हैं. ऐसा लगातार कहने के बावजूद दुनिया हमें आज भी हिंदू कहती है. इस सत्य को हमें मानना चाहिए. हमें सब लोग एक साथ रहना चाहिए.
भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि भाषा अनेक है, भाव एक ही होता है. बहुत सारी भाषाएं मूल भाषा से ही निकली हैं. सारी भाषाएं भारत की राष्ट्र भाषा हैं. हर नागरिक को तीन भाषा कम से कम आनी चाहिए. घर, राज्य और राष्ट्र की भाषा आनी ही चाहिए.
उल्लेखनीय है कि मोहन भागवत ने सतना में अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को बाबा मेहर शाह दरबार की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया.
*VIDEO | Satna: RSS Chief Mohan Bhagwat attends the inauguration of Sindhi Camp Gurudwara. He says, Sometimes, people who don’t consider themselves Hindus go abroad, yet the world still calls them Hindus. This surprises them, as they try their best not to be identified as such.… pic.twitter.com/LDTfRdMdfw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2025
शिक्षक ने 7616 को लिखा Saven Thursday Six Harendra Sixtey , चेक वायरल होने पर निलंबन
गरीब और कमजोर बच्चे बन रहे जहरीली कफ सिरप का शिकार!
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!
दैवों के रूप में सिनेमाघर पहुंचे कांतारा चैप्टर 1 के फैन, दर्शक हुए हैरान!
दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी की दवा नहीं, उत्तराखंड प्रशासन का सख्त निर्देश
टीटी ने मांगा टिकट, दादी ने थमा दिया आधार कार्ड! फिर जो हुआ, रुला देगा आपको
मैदान पर भिड़े यश धुल और यश ठाकुर, अंपायर ने संभाला मोर्चा
क्या संन्यास की राह पर रजनीकांत? हिमालय यात्रा में पत्तल में भोजन करते दिखे!
बेईमानी की जीत! पाक कप्तान ने टॉस में की धोखा-धड़ी, वायरल हुआ वीडियो
होटल के खाने से बिगड़ी खिलाड़ियों की तबीयत? BCCI एक्शन में, नमूने लिए गए