पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में विशेष पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। उन्होंने इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) को धन्यवाद दिया, जिन्होंने परिश्रम से शुद्ध वोटर लिस्ट तैयार की है। विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। BLO को मतदाताओं द्वारा आसानी से पहचाना जा सके, इसके लिए उन्हें आईडी कार्ड दिए गए हैं। पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा दी गई है, जिससे पहले घर या कहीं और मोबाइल छोड़कर आना पड़ता था।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार के 90,217 बूथ लेवल ऑफिसरों को लोकतंत्र की रीढ़ बताया और मतदाता सूची को अपडेट करने में उनके योगदान को सराहा, जिसे उन्होंने पूरे देश के लिए प्रेरणादायक बताया।
हर पोलिंग स्टेशन पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की जाएगी। ईवीएम पर बैलेट पेपर ब्लैक एंड व्हाइट होते थे, जिससे पहचान में दिक्कत होती थी। इसलिए बिहार चुनाव से अब सीरियल नंबर का फॉन्ट और उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी।
बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लागू किया जाएगा। बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं।
ईवीएम की काउंटिंग यूनिट में अगर कोई मिसमैच होगा, तो सभी वीवीपीएटी की गिनती पूरी तरीके से की जाएगी। पोस्टल बैलट की गिनती भी ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूर्ण करना अनिवार्य होगा, जिसके बाद ईवीएम के आखिरी दो राउंड होंगे।
अब पोस्टल बैलेट की गिनती इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के राउंड शुरू होने से पहले ही पूरी की जाएगी। चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद कुल वोटर्स की संख्या और वोटिंग टर्नआउट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। चुनाव संपन्न होने के कुछ ही दिनों के भीतर, सभी दलों को डिजिटल इंडेक्स कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
*चुनाव आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘बिहार के 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर हमारे लोकतंत्र की रीढ़ हैं. इन्होंने जिस लगन से मतदाता सूची को अपडेट किया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है.’ #BiharElections2025 #ElectionCommissionPC #prabhatkhabar pic.twitter.com/OYJsyIWnqe
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 5, 2025
दार्जिलिंग में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 9 की मौत, हेल्पलाइन जारी
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे की उलटी गिनती शुरू, कभी भी हो सकती है घोषणा!
अब Robot भी कर सकता है Kung Fu! मस्क ने दिखाया टेस्ला के रोबोट का हैरतअंगेज टैलेंट
बिहार चुनाव का काउंटडाउन शुरू, 22 नवंबर से पहले प्रक्रिया पूरी होगी
दार्जिलिंग में बारिश का कहर: भूस्खलन से 14 की मौत, सड़कें और पुल ध्वस्त!
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! विश्व कप में भी हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ
ईरानी कप जीतकर विदर्भ ने रचा इतिहास, रजत पाटीदार की टीम को मिली करारी शिकस्त
ईरानी कप में धुल और ठाकुर के बीच हाथापाई, मैदान बना जंग का अखाड़ा
इंसानियत से बड़ी कोई चीज़ नहीं! दादी ने टिकट की जगह दिखाया आधार कार्ड, TT ने भी दिल से माना