भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए हालिया बयान के बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत का सुरक्षा प्रतिष्ठान आक्रामकता के लिए बहाने ढूंढ रहा है।
पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर भारत के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के बयानों का हवाला दिया है। आईएसपीआर ने कहा है कि जहाँ तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की मंशा की बात है, भारत को यह स्पष्ट रूप से जान लेना चाहिए कि अगर ऐसे हालात आए तो दोनों तरफ़ नुक़सान होगा ।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान में कहा था कि अगर पाकिस्तान को इतिहास और भूगोल में रहना है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा। इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर क्रीक मामले में और वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में बयान दिया था।
पाकिस्तानी सेना के बयान में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अवास्तविक, उत्तेजक और युद्धोन्मादी बयानों से वे बेहद चिंतित हैं।
अप्रील 2025 में कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद, छह-सात मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी कैंपों को निशाना बनाया था। इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ। 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति की घोषणा के बाद यह संघर्ष रुका था।
जनरल द्विवेदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान भारत ने संयम दिखाया था, लेकिन अगर दोबारा ऐसी नौबत आती है तो भारत पूरी तैयारी के साथ है और इस बार वह संयम नहीं रखेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ऐसी कार्रवाई कर सकता है कि पाकिस्तान को सोचना पड़े कि उसे इतिहास और भूगोल में रहना है कि नहीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान सर क्रीक के नज़दीकी इलाक़ों में सैन्य ढांचे विकसित कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र में किसी तरह के दुस्साहस की कोशिश की जाती है तो उसका इतना निर्णायक जवाब दिया जाएगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे ।
वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किए गए हवाई हमलों में पाकिस्तान के 4 से 5 लड़ाकू विमान, जो ज़्यादातर एफ़-16 थे, ज़मीन पर ही नष्ट हो गए थे। उन्होंने बताया कि वायुसेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे रडार, कमांड सेंटर, रनवे, हैंगर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम को नुक़सान पहुँचा।
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारत के इन बयानों का दक्षिण एशिया की शांति और स्थिरता पर गंभीर असर हो सकता है। आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि मई में भारतीय आक्रामकता ने दो परमाणु शक्तियों को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया। शायद भारत अपने नष्ट हुए लड़ाकू विमानों के मलबे को भूल गया है।
पाकिस्तानी सेना ने चेतावनी दी है कि भारतीय रक्षा मंत्री, सेना और वायुसेना प्रमुखों के भड़काऊ बयान भविष्य में बड़े पैमाने पर विनाश का कारण बन सकते हैं और पाकिस्तान पीछे नहीं रहेगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब देंगे।
#WATCH | Delhi: On Pakistan s claim of downing IAF planes in Op Sindoor, Indian Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh says, ...their (Pakistan) narrative is Manohar Kahaniyan . Let them be happy, after all, they also have to show something to their audience to save their… pic.twitter.com/qNc49KL5xR
— ANI (@ANI) October 3, 2025
दार्जिलिंग में तबाही: पुल ढहा, कई लोगों की मौत, भारी बारिश से हालात बिगड़े
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!
बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहट, तेजस्वी यादव का दावा!
दार्जिलिंग में बारिश का कहर: भूस्खलन और पुल हादसे में 10 की मौत, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
बिहार चुनाव: 22 नवंबर से पहले हो सकती है वोटिंग, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान
पवन सिंह ने पत्नी को घर बुलाकर पुलिस बुलवाई, फूट-फूट कर रोईं ज्योति सिंह!
बैंड बाजे पर दूल्हे को नाचता देख दुल्हन ने दिखाए जलवे, मेहमान हुए दंग!
गरीब और कमजोर बच्चे बन रहे जहरीली कफ सिरप का शिकार!
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर: भूस्खलन से 13 की मौत, दार्जिलिंग में तबाही
तेजा सज्जा की मिराई की सफलता का दिल राजू ने टीम के साथ मनाया जश्न, तस्वीरें वायरल