अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर (संघर्ष विराम) का श्रेय खुद को देते नजर आए। जब से दोनों देशों के बीच संघर्षविराम हुआ है, ट्रंप ने कई बार इसका श्रेय खुद को देने की कोशिश की है, जबकि भारत की ओर से उनके दावों को लगातार खारिज किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने यह युद्ध रोककर लाखों लोगों की जान बचाई। इस दौरान ट्रंप ने दो दिन के अंदर दूसरी बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की भी तारीफ की है।
ट्रंप ने एक कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था। मैंने उन दोनों को फोन किया। उन्होंने 7 विमान मार गिराए थे। मैंने कहा, अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई व्यापार नहीं होगा, और मैंने युद्ध रोक दिया। यह चार दिनों तक चलता रहा।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल यहां थे, जो पाकिस्तान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उन्होंने हमारे साथ आए लोगों के एक समूह से कहा कि इस व्यक्ति (ट्रंप) ने लाखों लोगों की जान बचाई और युद्ध को बढ़ने से रोका। यह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था।
ट्रंप ने कहा कि ये सब सुनकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था। उनके इस बात के कहने का तरीका मुझे काफी पसंद आया। सबसे अच्छी बात ये थी कि हमने बहुत सारी जानें बचाईं।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में व्हाइट हाउस में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ अमीर मुनीर से मुलाकात की। इस वक्त डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर ज्यादा मेहरबान हो रहे हैं। वजह साफ है कि पाकिस्तान उनकी चापलूसी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। भारत-पाक में हुए सीजफायर का क्रेडिट वो उन्हें दे रहा था। इतना ही नहीं पाक की ओर से तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार देने की भी मांग की जा रही है।
वहीं, इससे पहले UNGA में दिए अपने भाषण में शहबाज ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मनगढ़त दावे करते हुए ट्रंप को Man of Peace बताया था और संयुक्त राष्ट्र के मंच से उन्हें नोबेल पुरस्कार देने की मांग कर दी थी। दूसरी ओर भारत की ओर से लगातार ट्रंप के दावे को लगातार खारिज किया जा रहा है।
#WATCH | US President Donald J Trump says, India and Pakistan were going at it. I called them both... They had just shot down seven planes... I said, if you do this, there s not going to be any trade, and I stopped the war. It was raging for four days... The Prime Minister of… pic.twitter.com/sNvRz2OssU
— ANI (@ANI) September 30, 2025
पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, भारत माता की छवि के साथ, जानिए क्यों है खास
फिलीपींस में भूकंप से तबाही, 22 की मौत, इमारतें ध्वस्त
मैं तुम्हें कितना पैसा दे सकती हूं कि तुम मुझे छोड़ दो... न्यूयॉर्क में महिला से बलात्कार, लुटेरा गिरफ्तार
पहलगाम हमले पर ओवैसी का बड़ा बयान: प्रधानमंत्री होते तो क्या करते, खुद ही बताया
राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव राक्षस ? नोएडा में विवादित पोस्ट से मचा हड़कंप
धरती एक विशाल बिल्ली और ऑस्ट्रेलिया उसकी गेंद!
शादी में हंगामा: कार न मिलने पर दूल्हे का तांडव, वीडियो वायरल!
अरे बाबा! ट्रक ड्राइवर ने बचाई जान, बाल-बाल बचा साइकिल सवार बच्चा, वायरल हुआ वीडियो
बेकाबू ट्रैक्टर! खेत में हुआ तूफानी मंजर, दंग रह गए लोग
फाइनल में फुस : शुभमन गिल के फाइनल मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन, आंकड़े चौंकाने वाले