कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में टीएमसी नेता मदन मित्रा के एक गीत का आनंद लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा ने हमला बोला है। बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी ने सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को कुचल दिया है।
भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी ने दुर्गा पंडाल में दिल में काबा, आँखों में मदीना गीत का आनंद लिया और ताली बजाई।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पंडाल में तालियाँ बजाईं और दिल में काबा, आँखों में मदीना गीत का आनंद लिया। इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि नवरात्रि के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में यह क्यों गाया जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि क्या हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ने, उस पर हमला करने और हिंदू धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जा रही हैं?
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि पूजा के दौरान किसी दूसरे धर्म का गीत गाना उनके लिए धर्मनिरपेक्षता है। कट्टरपंथी वोट हासिल करने की यही हद है, और देश को इससे अवगत होने की जरूरत है। तुष्टिकरण की राजनीति की यही हद है।
त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन से जवाब मांगा कि दुर्गा पंडाल में ऐसा गीत गाने के पीछे उनका धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण क्या है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो निमंत्रण पर भी राम मंदिर नहीं गए, लेकिन अब बिना बुलाए दुर्गा पंडाल में आकर काबा और मदीना के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर रहे हैं।
भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर कहा कि ममता बनर्जी के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के बाद, उनके सहयोगी मदन मित्रा ने कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में मेरे दिल में काबा है और मेरी आंखों में मदीना है गाया।
मालवीय ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को इसी तरह कुचला जा रहा है। उन्होंने राज्य के हिंदुओं से अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया, चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके पास कुछ भी नहीं बचेगा और वे उग्र जिहाद की दया पर निर्भर हो जाएंगे, जिसके परिणाम पूरे बांग्लादेश में दिखाई दे रहे हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसी तरह की चिंता जताई और कहा कि पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को रौंदा जा रहा है, लेकिन दुख की बात है कि विरोध की कोई आवाज तक नहीं उठती।
*#WATCH | Delhi | On viral video of Kaaba in my heart song being sung at a Durga Pandal and West Bengal CM Mamata Banerjee clapping to it, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, ... When the entire nation is celebrating Navratri, malign thoughts and suspicious emotions of INDI Allaince… pic.twitter.com/Ufx39yM9H9
— ANI (@ANI) September 27, 2025
पैसे और गहनों से भरी तिजोरी में कोबरा! देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं, बल्कि पावर बैंक बनेगा: तेजस्वी यादव
लद्दाख में हिंसा: 6000 की भीड़, पथराव और जवानों पर हमला, क्या सोनम वांगचुक ने बिगाड़े हालात?
जयशंकर का पाकिस्तान पर प्रहार: आतंकवाद का केंद्र बताया, UNGA हॉल तालियों से गूंजा
थलपति विजय: कौन हैं, कब बनी पार्टी, क्यों हैं विवादों में?
बरेली हिंसा: 10 पर FIR, मौलाना तौकीर रजा न्यायिक हिरासत में
दिल में काबा, आँखों में मदीना : दुर्गा पंडाल में TMC नेता के गाने पर ममता की ताली, BJP का निशाना
ओडिशा: डबल इंजन की रफ़्तार से विकास, प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा में भरी हुंकार
करूर रैली में भगदड़: विजय की सभा में 36 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
विधायक राजा भैया की बेटी राघवी का सनसनीखेज आरोप: पिता पर मां को प्रताड़ित करने का आरोप, योगी सरकार पर भी निशाना