एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को तीसरा मुकाबला खेला जाना है. 41 साल बाद भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मैच को लेकर एक बार फिर ऐतराज जताया है. उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पहले से ही एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध कर रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा, क्रिकेट की भावना और खेल के प्रति सम्मान सबके लिए ज़रूरी है, लेकिन हाल की घटनाएं चिंता की बात हैं. जिन देशों पर भारत में आतंकवाद फैलाने का आरोप है, उनके प्रतिनिधियों के साथ खेल को देशभक्ति से जोड़ना उचित नहीं लगता.
उद्धव ने आगे कहा, हमारा मानना है कि अगर आपको भी लगता है कि कुछ गलत हो रहा है, तो आप इस मैच का बहिष्कार कर सकते हैं और उम्मीद करनी चाहिए कि स्पॉन्सर भी राष्ट्रीय हित और मूल्यों का सम्मान करेंगे. हमारा संदेश साफ है- खेल का सम्मान तभी है जब न्याय, संवैधानिक मूल्य और देश की इज्जत भी बरकरार रहे.
इससे पहले हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने सरकार से तीखे सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ-साथ बह सकते हैं? खेल और युद्ध एक ही समय पर कैसे हो सकते हैं?
उन्होंने आरोप लगाया, उन्हें देशभक्ति से कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो सिर्फ़ इस टूर्नामेंट से होने वाले पैसे और व्यापार से ही मतलब है.
उद्धव ने यह भी पूछा कि क्या बीजेपी मैच देखने के लिए आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को देशद्रोही कहेगी. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि भारत के कई लोग इस मैच को टीवी पर भी देखने से इनकार कर देंगे.
Mumbai, Maharashtra | On the India-Pakistan Asia Cup Final scheduled to be played on Sunday, Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray says, The spirit of cricket and respect for the game are important to everyone, but recent events are a matter of concern... It seems inappropriate… pic.twitter.com/ZlaA84PKMn
— ANI (@ANI) September 27, 2025
एशिया कप फाइनल: भारत की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव! ये होंगे वो 11 धुरंधर
बिग बॉस 19: फरहाना भट ने शहबाज को मारा थप्पड़, दर्शकों ने कहा - अब आएगा समझ!
मौलाना भूल गए कि UP में किसकी सत्ता है... : बरेली बवाल पर CM योगी का कड़ा रुख, आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा सबक
क्या आपके सुझाव लिखेंगे उत्तर प्रदेश का भविष्य?
एक लाख का इनामी जुबेर ढेर: NEET छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी STF मुठभेड़ में मारा गया
बरेली हिंसा पर सीएम योगी का कड़ा रुख: मौलाना भूल गया था प्रदेश में किसकी सत्ता है, ऐसा सबक सिखाया
बरेली में कैसे भड़की हिंसा? 7 दिन पहले रची गई थी साजिश, दंगाइयों पर एनएसए लगा सकती है सरकार
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आइना, जानिए कौन हैं पेटल गहलोत
सुपर ओवर में बवाल: साफ रन आउट, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट!
डोंगरगढ़ में नवरात्रि के बीच विवाद: राजकुमार ने ट्रस्ट पर अनदेखी का आरोप लगाया