दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा एग्जिट के पास एक थार कार के पलटने से पांच लोगों की जान चली गई। हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थार तेज रफ्तार में दिख रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त थार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। थार में सवार सभी लोग गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर स्थित इबोला क्लब गए थे। सुबह वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि मृतकों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे। उनकी पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी मृतक दोस्त थे। वे शुक्रवार रात 10 बजे के बाद थार से इबोला क्लब पहुंचे थे। पांच-छह घंटे रुकने के बाद सुबह लगभग 4:15 बजे क्लब से निकले। आशंका जताई जा रही है कि वे शराब के नशे में थे।
झाड़सा एग्जिट से एक्सप्रेसवे से बाहर आकर अंडरपास से दिल्ली की तरफ जाते समय, तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई। थार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई और 50 मीटर से ज्यादा दूर तक घिसटती चली गई।
हादसा इतना भीषण था कि थार की छत पूरी तरह से उखड़ गई। गाड़ी में सवार लोगों के सिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में तीन युवतियां और तीन युवक सवार थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कपिल और प्रतिष्ठा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रतिष्ठा ने भी दम तोड़ दिया। कपिल का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा (25 वर्ष), आदित्य प्रताप सिंह (30 वर्ष), गौतम (31 वर्ष), लावण्या (26 वर्ष) और अदिती सोनी (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रतिष्ठा और लावण्या एक ही कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं और हॉस्टल में रहती थीं। आदित्य नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे, जबकि गौतम एक इंजीनियर थे और नोएडा में सैमसंग कंपनी में काम करते थे। घायल कपिल भी एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अदिती सोनी दिल्ली के एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं।
*Tragic accident on Delhi–Gurugram Expressway
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) September 27, 2025
Around 4:30 AM near Jharsa exit, a speeding Thar lost control, hit the divider & overturned several times.
5 young people lost their lives, 1 critically injured. They were students & professionals from UP, Delhi & Haryana, returning… pic.twitter.com/YVeZvHygwu
थलपति विजय: कौन हैं, कब बनी पार्टी, क्यों हैं विवादों में?
मोहम्मद यूनुस पाकिस्तानी... वापस जाओ : चुनाव की मांग पर प्रवासी बांग्लादेशियों का मोर्चा
सभी घुसपैठियों को मुस्लिम देशों में बांट दो : RSS नेता इंद्रेश कुमार
शहबाज़ शरीफ का UN में झूठ का पुलिंदा, भारत ने लगाई फटकार
करूर रैली में भगदड़: 31 की मौत, शोक में डूबा तमिलनाडु
तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़: 29 की मौत, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!
UNGA में शहबाज़ शरीफ का झूठा दावा, भारत का करारा जवाब
फाइनल से पहले रऊफ और फरहान पर ICC का शिकंजा, दुर्व्यवहार पर कड़ी सजा!
विधायक राजा भैया की बेटी राघवी का सनसनीखेज आरोप: पिता पर मां को प्रताड़ित करने का आरोप, योगी सरकार पर भी निशाना
अभी संकट टला नहीं! महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी