बरेली में शुक्रवार, 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में दस एफआईआर दर्ज की गई हैं, और अब तक कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि स्थिति फिलहाल सामान्य है। दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है। 39 लोगों की पहचान हो चुकी है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आए हैं।
डीआईजी साहनी ने बताया कि लोगों को इकट्ठा करने और योजना साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था। प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, पत्थर बरामद हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी और पथराव भी किया गया, जिसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना स्थल से खाली खोल, कारतूस, पिस्तौल और टूटी कांच की बोतलें बरामद की गई हैं। आगे की जांच जारी है।
बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि उन्हें प्रदर्शन की योजना के बारे में पहले से ही पता चल गया था। उन्होंने बताया कि शहर में बीएनएसएस धारा 163 लागू कर दी गई है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वे नदीम नफीज सहित प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित संपर्क में हैं और उनके साथ विस्तृत बैठकें की जा रही हैं।
*#WATCH | Uttar Pradesh | On violence in Bareilly, Bareilly Range DIG Ajay Kumar Sahni says, The situation is normal... 10 FIRs have been registered and investigation is being done based on evidence. 39 people have been identified so far, and Maulana Tauqeer Raza has emerged as… pic.twitter.com/0AQwaCF5ue
— ANI (@ANI) September 27, 2025
बिहार में महिलाओं पर योजनाओं की बौछार: ₹10,000 से बदलेगी किस्मत?
पाकिस्तान के हाथ मिलाने से इनकार पर आगा ने निकाली भड़ास, कहा - क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं!
अगरबत्ती-धूपबत्ती का धुआं: फेफड़ों के लिए खतरा, कैंसर का रिस्क बढ़ा
मुख्यमंत्री यादव ने बांटे 2100 मुफ्त हेलमेट, सड़क सुरक्षा रैली को दिखाई हरी झंडी
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय पत्रकार का करारा सवाल: सीमा पर कब बंद करोगे आतंकवाद?
UNGA में शहबाज़ शरीफ का झूठा दावा, भारत का करारा जवाब
नेशनल अवॉर्ड: शाहरुख खान खुद को रोक नहीं पाए, 4 साल की त्रिशा के साथ दिया पोज, वीडियो वायरल
वापसी का ऐलान! टीम इंडिया से दरकिनार, चाहर का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में तूफान!
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का मार्ग प्रशस्त, रूस ने UNGA में किया खुलकर समर्थन!
अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं, बल्कि पावर बैंक बनेगा: तेजस्वी यादव