संयुक्त राष्ट्र महासभा से लौटते वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के बीच मरीन वन हेलीकॉप्टर में तीखी बहस कैमरे में कैद हुई। यह दृश्य न्यूयॉर्क से व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर लैंडिंग के समय का है।
वीडियो में ट्रंप पत्नी की ओर उंगली उठाकर कुछ कहते दिख रहे हैं, जिस पर मेलानिया सिर हिलाकर असहमति जताती हैं। हेलीकॉप्टर से उतरते समय भी उनके चेहरे पर तनाव स्पष्ट था।
इस घटना ने ट्रंप दंपती के रिश्तों को लेकर अटकलों को फिर हवा दे दी है। लेखक माइकल वुल्फ पहले ही दावा कर चुके हैं कि दोनों अब सामान्य विवाहित जोड़े की तरह नहीं रहते, बल्कि अलग-अलग जीवन जीते हैं।
हालांकि, व्हाइट हाउस ने वुल्फ के दावों को झूठा बताया है, लेकिन मेलानिया की लगातार गैर-मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। सूत्रों के अनुसार, मेलानिया ज्यादातर समय न्यूयॉर्क में बिताती हैं और वॉशिंगटन में कम ही नजर आती हैं। खबरें हैं कि ट्रंप के दोबारा चुने जाने पर भी मेलानिया पार्ट-टाइम फर्स्ट लेडी की भूमिका निभाएंगी।
अगस्त में अलास्का में हुई अहम बैठक से भी मेलानिया नदारद थीं, जहां ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उनका पत्र सौंपा था। यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं के स्वागत में भी मेलानिया मौजूद नहीं थीं।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मेलानिया अब तक केवल 19 सार्वजनिक आयोजनों में दिखी हैं, जबकि पहले कार्यकाल में वह 40 बार शामिल हुई थीं। ब्रिटेन के राज्य दौरे पर साथ होने के बावजूद, विंडसर कैसल में उन्होंने अलग-अलग सुइट्स में रात बिताई।
मरीन वन में यह टकराव उस वक्त हुआ जब ट्रंप यूएन में हुई तकनीकी गड़बड़ियों से नाराज थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और मेलानिया को तीन खतरनाक घटनाओं का सामना करना पड़ा। इनमें बंद एस्केलेटर, खराब टेलीप्रॉम्प्टर और अस्पष्ट ऑडियो सिस्टम शामिल थे।
यूएन अधिकारियों का कहना है कि एस्केलेटर की खराबी व्हाइट हाउस के वीडियोग्राफर द्वारा ट्रिगर हुई सुरक्षा प्रणाली के कारण हुई, टेलीप्रॉम्प्टर ट्रंप की टीम द्वारा नियंत्रित था, और ऑडियो व्यवस्था हमेशा से हेडसेट पर आधारित रही है। ट्रंप ने इन घटनाओं को गिले-शिकवे से जोड़ते हुए यूएन की आलोचना की।
यह पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्राध्यक्ष की निजी जिंदगी सार्वजनिक हुई है। कुछ महीने पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी के बीच भी विमान में तनातनी देखी गई थी।
फिलहाल, व्हाइट हाउस ने इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मरीन वन की घटना ने ट्रंप और मेलानिया के रिश्ते पर नई बहस छेड़ दी है।
CHOPPER CLASH
— Simo Saadi🇺🇸🇲🇦 (@Simo7809957085) September 26, 2025
Trump waves finger at wife Melania who shakes her head as they are caught in awkward conversation pic.twitter.com/J48qC9ttul
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, तेज प्रताप यादव ने भी खोला मोर्चा!
दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार के बाद समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया: सत्यमेव जयते
तेज प्रताप के पोस्टर से गायब लालू-राबड़ी, आखिर क्यों?
दुर्गा पंडाल में मेरे दिल में काबा... गाने पर सियासी घमासान, ममता बनर्जी की ताली पर बीजेपी का हमला
करूर रैली में भगदड़: 36 की मौत, विजय ने की एम्बुलेंस के लिए गुहार
उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद रखेंगी, मौलाना भूल गए थे किसका शासन है: सीएम योगी
मौलाना भूल गए कि UP में किसकी सत्ता है... : बरेली बवाल पर CM योगी का कड़ा रुख, आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा सबक
करूर में विजय की रैली में भगदड़, बच्चों समेत 10 की मौत की आशंका
बुलडोजर चला लूटतंत्र पर, विकास की गति पकड़ेगा देश: ओडिशा में गरजे मोदी
लद्दाख DGP का खुलासा: पाकिस्तानी PIO के संपर्क में थे सोनम वांगचुक, पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा भी की थी