लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की बुरी आदतें आसानी से नहीं जातीं, इसलिए उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करवानी पड़ती है, ताकि वे सुधर सकें। उन्होंने बरेली में हुई कार्रवाई को इसी डेंटिंग-पेंटिंग का उदाहरण बताया।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगने दिया गया है। उपद्रवियों को उनकी ही भाषा में समझाया गया है और उन्हें सजा दिलाई गई है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय उत्पात शुरू हो जाता था। अब उपद्रवियों और उत्पातियों को उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। उसे लगता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा, लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। क्या तरीका है ये, आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं। 2017 के पहले यही यूपी के अंदर होता था। 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश की विकास गाथा यहीं से शुरू होती है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जो लोग जाति के नाम पर भड़काते हैं और परिवार के नाम पर भावनाओं का दोहन करते हैं, उन्हीं लोगों के लिए बुलडोजर बनाया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों को परजीवी बताया जो झूठे नारों से समाज को गुमराह करते हैं।
*मौलाना भूल गया था किसका शासन है, उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद आएंगी.. -CM योगी #CMYogi #BareilyProtest #UPPolice #MaulanaTauqeerRaza #BareillyViolence @J_Paatni pic.twitter.com/TBKI11HUNZ
— India TV (@indiatvnews) September 27, 2025
रैंडी ऑर्टन की धमाकेदार वापसी! रोमन रेंस के दोस्त की जीत, मुख्य मुकाबले में मचा घमासान
₹500 लेकर खोला जाता था किसानों का खाता, दो रुपये मिलता था मुआवजा
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ कपल का प्राइवेट मूमेंट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप!
हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, कमर तक डूबे लोग!
नेतन्याहू के भाषण का UN में बहिष्कार: कई देशों के राजनयिकों ने किया वॉकआउट, हॉल हुआ लगभग खाली!
जब अमिताभ बच्चन को विदेश में समझा गया सलमान खान!
मौलाना भूल गए कि UP में किसकी सत्ता है... : बरेली बवाल पर CM योगी का कड़ा रुख, आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा सबक
नाटो चीफ के बदले सुर: भारत को खोया नहीं, करीबी संबंध रखने की कोशिश!
सोनम वांगचुक का पाकिस्तान से संबंध? लद्दाख DGP का सनसनीखेज खुलासा
ना-ना करते हुए भी तीसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, 41 साल बाद एशिया कप फाइनल में टक्कर!