नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी और कुसल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अफगानिस्तान की टीम, तीन मैचों में केवल एक जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक हासिल किए और ग्रुप में शीर्ष पर रही। बांग्लादेश तीन मैचों में चार अंकों के साथ सुपर 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
अफगानिस्तान ने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका ने मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 171 रन बनाकर जीत हासिल की। मेंडिस ने कुसल परेरा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 26, 13 गेंद, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की अटूट साझेदारी की।
इससे पहले, मोहम्मद नबी (60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 169 रन बनाए। एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन था, लेकिन नबी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने नूर अहमद (नाबाद छह) के साथ आठवें विकेट के लिए केवल 18 गेंदों में 55 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसमें अधिकांश रन नबी के बल्ले से निकले।
कप्तान राशिद खान (24) और इब्राहिम जादरान (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे।
श्रीलंका की ओर से तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। दुष्मंता चमीरा और वेलालागे ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन इस दौरान क्रमश: 50 और 49 रन लुटाए। अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (06) और कामिल मिसारा (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन मेंडिस ने कुसल परेरा (28) के साथ मिलकर पारी को संभाला। मेंडिस और परेरा जब श्रीलंका को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे, तब मुजीब ने परेरा को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
कप्तान चरिथ असलंका ने 13वें ओवर में राशिद पर चौका जड़ा और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। असलंका हालांकि 17 रन बनाने के बाद नूर अहमद की गेंद पर राशिद को कैच थमा बैठे। मेंडिस ने नूर पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जबकि कामिंदु मेंडिस ने भी इस स्पिनर पर छक्का मारा। श्रीलंका को अंतिम तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी और मेंडिस ने कामिंदु के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Sri Lanka hold their nerves and go over the line! ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 18, 2025
🧊 in their veins & composure in their demeanor equates to thrilling win and 🇱🇰 + 🇧🇩 advancing to the Super 4!#SLvAFG #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/E91eUJ7Hga
बाढ़ पीड़िता से उलझीं कंगना रनौत, सुनाई अपने रेस्टोरेंट की बिक्री की कहानी
बहुत देर कर दी, वापस जाओ : बाढ़ पीड़ितों का कंगना पर फूटा गुस्सा
एशिया कप: कपिल देव ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, नो हैंडशेक विवाद पर दी चेतावनी
टीआरपी की जंग: अनुपमा का दबदबा कायम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने मचाया तहलका!
पाकिस्तान पर हमला, तो सऊदी भी लड़ेगा साथ! हुआ ऐतिहासिक रक्षा समझौता
पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद से मैदान पर हादसा, अंपायर हुए घायल!
ट्रम्प का विंडसर कैसल में शाही स्वागत: 155 फीट लंबी टेबल पर खास डिनर!
कोई अच्छा परिवार इसे बेटी नहीं देगा... - बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद की टिप्पणी पर मचा बवाल
मोड़ पर अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, भयानक हादसा कैमरे में कैद
सुपर-4 का पेंच फंसा: क्या श्रीलंका होगा बाहर? बांग्लादेश की किस्मत अफगानिस्तान के हाथ!