व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद कितने अमीर हो गए? सवाल पर भड़के ट्रंप, पत्रकार को दी पीएम से शिकायत की धमकी
News Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल पर बुरी तरह भड़क गए। पत्रकार ने उनसे पूछा था कि व्हाइट हाउस में वापसी के बाद उनकी संपत्ति कितनी बढ़ गई है। ट्रंप ने पत्रकार को यहां तक कह दिया कि वे इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के सामने उठाएंगे।

दरअसल, व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार जॉन ल्योंस ने ट्रंप से सीधा सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि, जब आप व्हाइट हाउस पहुंचे थे, तब की तुलना में आप कितने अमीर हो गए हैं? ल्योंस ने आगे कहा कि ट्रंप को अब तक का सबसे अमीर राष्ट्रपति माना जाता है।

इस सवाल पर ट्रंप पहले शांत दिखे और फिर बोले कि, इस बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं। ज्यादातर जो भी डील थीं, वो मैंने पहले ही कर ली थीं। और अब मेरे बच्चे बिजनेस संभाल रहे हैं। मैंने जिंदगी भर यही किया है, इमारतें बनाई हैं।

इसके बाद ट्रंप नाराज हो गए और पत्रकार पर आरोप लगाया कि वह ऑस्ट्रेलिया के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि, मेरी राय में, आप इस समय ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मिलने जा रहा हूं और मैं उन्हें आपके बारे में बताने वाला हूं।

जैसे ही पत्रकार ने एक और सवाल पूछने की कोशिश की, ट्रंप ने उंगली अपने होठों पर रखी और कहा- शांत रहो। उन्होंने यह भी कहा कि आपने बहुत बुरा टोन सेट किया है।

इस पूरे मामले पर पत्रकार जॉन ल्योंस ने सफाई देते हुए कहा कि, मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य सवाल था। मुझे नहीं लगता कि सवाल उत्तेजक थे। यह रिसर्च पर आधारित और सम्मानजनक तरीके से पूछा गया था। ल्योंस ने ट्रंप की प्रतिक्रिया को बेतुका बताया और कहा कि एक पत्रकार का काम ही नेताओं से ऐसे सवाल करना है।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस में वापसी के बाद ट्रंप ने 100 मिलियन डॉलर (करीब 870 करोड़ रुपए) से ज्यादा के बॉन्ड खरीदे हैं। यह खुलासा अगस्त में सामने आई 33 पन्नों की सरकारी फाइलिंग से हुआ है। इन निवेशों से पता चलता है कि ट्रंप राष्ट्रपति रहते हुए भी अपनी निजी संपत्ति को मैनेज करने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 63,503 करोड़ रुपए) है। फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक लाभदायक राष्ट्रपति पद संभाला है। उनकी अधिकांश संपत्ति रियल एस्टेट में है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिग बॉस 19: अनु मलिक पर अमाल का फूटा गुस्सा, मां को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Story 1

दिल्ली से अरब तक: हिंदूफोबिया का झूठा नैरेटिव कौन फैला रहा है? योगी पर बैन की मांग क्यों?

Story 1

विकसित भारत के लिए गुणवत्ता प्रबंधन सबसे जरूरी: वित्त मंत्री सीतारमण का कौशल विकास पर जोर

Story 1

बिग बॉस में अमाल मलिक का खुलासा: प्रेग्नेंसी में मां का दर्द और पिता-चाचा के रिश्ते का सच

Story 1

बाल-बाल बची अंपायर की जान, फील्डर का घातक थ्रो कान पर लगा!

Story 1

जब अटल ने मोदी को याद दिलाया राजधर्म , फिर गूंजी 2002 की वो बात

Story 1

इससे अच्छा तो बॉयकॉट ही कर लेते... यूएई के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, फैंस ने लिए जमकर मज़े!

Story 1

एशिया कप 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद से अंपायर घायल, मैदान छोड़ना पड़ा!

Story 1

इंजेक्शन से डर: अस्पताल में नर्स को देख बेड के नीचे दुबका बच्चा, वीडियो वायरल

Story 1

बहुत देर कर दी, वापस जाओ : बाढ़ पीड़ितों का कंगना पर फूटा गुस्सा