चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रात के समय ही स्ट्राइक करने का निर्णय क्यों लिया गया।
जनरल चौहान ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह हमला 7 मई को रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच किया गया था।
उन्होंने बताया, 7 मई को हमने जिन आतंकवादी ठिकानों को चुना था, उन पर हमने रात 1:00 से 1:30 बजे के बीच हमला किया। हमने 1 से 1:30 बजे के बीच हमला इसलिए किया क्योंकि यह सबसे अंधेरा वक्त होता है। इस समय सैटेलाइट से तस्वीरें लेना और सबूत जुटाना सबसे मुश्किल होता है। इसके बावजूद हमने उसी वक्त स्ट्राइक की।
सीडीएस जनरल चौहान ने रात में हमला करने के दो मुख्य कारण बताए। पहला, सेना को अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था। वे रात में भी टारगेट की तस्वीरें ले सकते थे और हमले के बाद हुए नुकसान का सही आकलन कर सकते थे।
दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण था आम नागरिकों को नुकसान से बचाना। जनरल चौहान ने कहा कि हमला सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच करना सबसे आसान होता, लेकिन उसी समय पहली अजान होती है और बहावलपुर व मुरिदके जैसे इलाकों में आम लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे में कई नागरिक हताहत हो सकते थे। इसी कारण सेना ने रात 1 से 1:30 बजे का समय चुना।
सीडीएस की यह टिप्पणी दर्शाती है कि ऐसे खतरनाक आतंकवाद-रोधी अभियानों में सैन्य ताकत के साथ-साथ मानवीय पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाता है। सेना को न केवल दुश्मन को सटीक निशाना बनाना होता है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होती है।
ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा उठाया गया कदम था। 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी स्ट्राइक की। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकवादी मारे गए थे।
*#WATCH | Ranchi, Jharkhand: CDS Gen Anil Chauhan says, ... On the 7th (of May), the terrorist targets we had chosen, we struck them between 1:00 and 1:30 at night… Why did we strike at 1:30 at night? That is the darkest time, it would be the most difficult to get satellite… pic.twitter.com/Rxtuubk8Kg
— ANI (@ANI) September 18, 2025
अल्लाह का शुक्र है पाकिस्तान की इज्जत बची : माफी मांगने पर मजबूर हुए मैच रेफरी, पीसीबी ने जारी किया वीडियो
भाला फेंक में सचिन यादव का धमाका: 86.27 मीटर दूर भाला, नीरज चोपड़ा भी हुए गदगद!
कंगना रनौत का पलटवार: तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है
आईपीएल से विदाई के बाद अश्विन का नया धमाका: हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व!
सांप जैसा मुंह, नीली जीभ: जंगल में दिखा रहस्यमय जीव, लोग हैरान!
राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा : अमित शाह का तीखा हमला
बुर्ज खलीफा पर जगमगाई पीएम मोदी की तस्वीर, जन्मदिन पर अनोखी बधाई
नीरज चोपड़ा क्यों नहीं जीत पाए मेडल? गोल्डन बॉय की चोट का खुलासा
जैश कमांडर का सनसनीखेज खुलासा: पाक आर्मी चीफ ने ही सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा था!
रैली में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस पर पैसे देने का आरोप, भाजपा ने पोस्ट किया वीडियो