आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सूर्यकुमार, BCCI और ICC को चुनौती दी है कि भारत-पाकिस्तान मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाए गए पैसे को पहलगाम की शहीद विधवाओं को दान करें।
भारद्वाज ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो वह मान लेंगे कि यह मैच पहलगाम के शहीदों को समर्पित था। यह बयान भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सूर्यकुमार के उस फैसले पर आया, जिसमें उन्होंने जीत को पहलगाम के शहीदों के नाम समर्पित किया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, मुझे लगता है कि सूर्यकुमार ने पैदा होकर ही भारत पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया। ये उनसे भी महान हैं, जिनके बेटों ने सरहद पर कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी उनकी महानता का ढोल पीट रही है और सरकार चाहे तो सूर्यकुमार को भारत रत्न दे दे। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर 140 करोड़ के देश पर बड़ा एहसान किया है।
भारद्वाज ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने भारी विरोध के बावजूद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया। उन्होंने कहा कि दुबई के छोटे से स्टेडियम की सभी टिकटें बिक गईं, लेकिन टिकट खरीदने के बाद भारतीयों की आत्मा जागी और उन्होंने मैच देखने से इनकार कर दिया, क्योंकि इसे देखना देशद्रोही होने के समान समझा गया।
AAP नेता ने कहा कि दिल्ली में इस मैच को लेकर जनता में कोई उत्साह नहीं दिखा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कहीं पटाखे नहीं फोड़े गए। भारद्वाज ने कहा कि कई क्लबों और रेस्टोरेंट्स में आप कार्यकर्ताओं ने अपील की कि मैच न दिखाया जाए और ज्यादातर जगहों पर उनकी बात मानी गई। उन्होंने इसे जनता का केंद्र सरकार को दिया गया बड़ा संदेश बताया।
भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैच के बाद पार्टी ने यह स्क्रिप्ट बनाई कि सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा समर्थक भी सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे। भारद्वाज के मुताबिक, दिल्ली में कोई उत्सव या बड़ी स्क्रीन पर मैच का प्रदर्शन नहीं हुआ, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है।
VIDEO | AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “I dare Suryakumar Yadav, the BCCI, and the ICC to donate the money earned from the India-Pakistan match to the widows in Pahalgam.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bPBwV2pZcD
वाराणसी कोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामा, दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
दिल्ली-नोएडा में बारिश: गर्मी से मिली राहत, बदला मौसम का मिजाज
पंजाब बाढ़ राहत: सीएम मान का मिशन चढ़दी कला , मदद की अपील
रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन पर अनिल कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड में शोक की लहर
पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान: PM मोदी का करारा जवाब
क्या भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ युद्ध में हो गया है सीजफायर?
दिल्ली BMW एक्सीडेंट: वकील ने उठाए सवाल, पुलिस का पलटवार
भलस्वा का कूड़ा पहाड़ एक साल में होगा खत्म: मुख्यमंत्री खट्टर का संकल्प
देहरादून में मौत का तांडव: चीखते रहे मजदूर, टोंस नदी लील गई 10 जिंदगियां, 8 शव बरामद
मेरे आदेश को नहीं टाल सकते PM : मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के वीडियो से सियासी भूचाल