देहरादून में मंगलवार को प्रकृति ने कोहराम मचाया। देहरादून से ऋषिकेश तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आया।
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से पानी और मलबे का सैलाब आया, जिसने सबकुछ तबाह कर दिया। वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में खनन में लगे 10 मजदूर ट्राली के साथ टोंस नदी में बह गए।
अब तक आठ मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश जारी है। मृतकों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक हृदयविदारक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मजदूर नदी में काम करते दिख रहे हैं। अचानक नदी का बहाव तेज होने लगता है, लेकिन मजदूर खनन में ही जुटे रहते हैं।
चंद पलों में ही टोंस नदी उफान पर आ जाती है और मजदूरों को भागने का मौका तक नहीं मिलता। जान बचाने के लिए मजदूर ट्रॉली पर चढ़ जाते हैं, लेकिन नदी का वेग इतना तेज होता है कि वे ट्रॉली समेत बह जाते हैं।
वीडियो में मजदूर जोर-जोर से चिल्लाकर किनारे खड़े अपने साथियों से बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन नदी का रौद्र रूप उन्हें बहा ले जाता है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
दूसरी ओर, सहस्त्रधारा के कार्लीगाड क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मसूरी में भारी बारिश को देखते हुए सभी होटलों और होम स्टे में ठहरे यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवास की व्यवस्था की है।
प्रेम नगर इलाके में पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट परिसर में जलभराव होने से करीब 200 छात्र-छात्राएं फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला। सहसपुर थाना क्षेत्र में उफनती नदी के बीच फंसे पांच लोगों को भी पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।
देहरादून के कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी और गजियावाला जाने वाले मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात बाधित है। कालसी-चकराता रोड पर जजरेट में मलबा आने से भी ट्रैफिक रोक दिया गया है।
रानीपोखरी इलाके में शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार जाने वाला और सनगांव गांव जाने वाला मार्ग भी बंद है।
जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने मालदेवता क्षेत्र के केशरवाला में क्षतिग्रस्त मार्गों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
*टोंस नदी में पानी के तेज बहाव में बहे मजदूर, 8 लोगों के शव मिले pic.twitter.com/4c9Ppvklj2
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) September 16, 2025
19 वर्षीय बल्लेबाज का कोहराम! इंडिया ए को धोया, 114 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
SSC CGL 2025: परीक्षा में गड़बड़ियों से अभ्यर्थियों का हंगामा, चेयरमैन ने किया कोलकाता सेंटर का दौरा!
वायरल वीडियो: सड़क पर पंचर हुई बाइक, शख्स ने साइलेंसर से ही भर दी हवा!
आतंकी मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों में बिखर गया था: जैश कमांडर का कबूलनामा
अडानी पर फिर मेहरबान मोदी सरकार! कौड़ी के दाम में ज़मीन देने का आरोप
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 16 सितंबर तक मौका!
राहुल गांधी की सोच बहुत अच्छी... , अफरीदी की तारीफ पर BJP बोली - अपना नेता बना लो!
एशिया कप 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान की चौथी बार किरकिरी, ICC शिकायत पर पलटा फैसला!
बिहार के 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट!
सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल