भारत सरकार के ऑपरेशन कगार से माओवादियों की कमर टूट गई है. पूरे देश में यह चर्चा का विषय है कि अब सरेंडर की बात हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माओवादी संगठन ने अचानक हथियार डालने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे बिना शर्त हथियार छोड़ने को तैयार हैं. उनकी बस एक शर्त है: सरकार ऑपरेशन कगार को तुरंत रोक दे और कोई एनकाउंटर न हो.
माओवादी अब सरेंडर करने के मूड में हैं. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जंगलों में चल रहा है, जहां सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
हथियार छोड़ने की बात एक पत्र जारी करके कही गई है. यह पत्र सीपीआई (माओवादी) के आधिकारिक प्रवक्ता अभय के नाम से जारी किया गया है.
अभय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में नक्सल विरोधी अभियान एक महीने के लिए रोकने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि वे युद्धविराम के लिए तैयार हैं.
अभय ने पत्र में यह भी कहा है कि अगर सरकार शर्तों पर राजी हो जाती है, तो वे शांति प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे.
सीपीआई (माओवादी) के प्रवक्ता अभय ने 15 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बिना शर्त सरेंडर और अस्थायी युद्धविराम की बात कही है. उन्होंने अपने कैडर और नेताओं से सलाह करने के लिए एक महीने का समय मांगा है. यह पत्र छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को सौंपा गया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त करने की डेडलाइन दी है. उन्होंने माओवादियों को चेतावनी दी थी कि हथियार डालो, वरना खत्म कर दिए जाओगे. शाह ने दंतेवाड़ा में कहा कि सरेंडर करने वाले गांवों को 1 करोड़ का फंड दिया जाएगा.
उनकी सख्त नीति और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने माओवादियों को घुटनों पर ला दिया है. 2025 में अब तक 521 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं, जबकि 2024 में 881 ने हथियार डाले थे.
अप्रैल 2025 से शुरू हुआ ऑपरेशन कगार छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर माओवादियों के खिलाफ चल रहा है. इस ऑपरेशन में 31 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें बड़े कमांडर शामिल थे. मई 2025 में गुंडेकोटा एनकाउंटर में माओवादी नेता बसवराज सहित 28 लोग मारे गए. माओवादी चाहते हैं कि सरकार सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर रोके, ताकि शांति वार्ता हो सके.
*In a letter to Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah, the maoist party’s official spokesperson Abhay urged them to stop anti-Naxalite operations for a month. “We are ready for a ceasefire,” the outfit said. pic.twitter.com/tR843Y8kUO
— Zadig (@piebyfour) September 17, 2025
ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है : धार में गरजे पीएम मोदी
चाय बनाकर पिलाई, झाड़ू लगाई... पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम भजनलाल का अनोखा अंदाज
शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर लाल रंग, तनाव का माहौल
सुपर-4 से पहले मैदान पर भारत-पाक की भिड़ंत, हैंडशेक विवाद के बाद दिखी तल्खी!
ये हम चारों को मार डालेगा : जयपुर में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया
उल्कापिंड से जन्मा वेनम जैसा एलियन? शख्स के दावे से पनामा में सनसनी, वैज्ञानिक हैरान
खाद की कालाबाजारी: मैनेज करने की पेशकश पर भड़कीं SDM, दुकान पर जड़ दिया ताला
जिस बुलडोजर से सपा कार्यालय गिराओगे, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे : अखिलेश यादव
प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन: मुख्यमंत्री साय ने दी विशेष बधाई
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा झटका: 18 लाख के इनामी सहित 12 नक्सलियों का आत्मसमर्पण