रीवा: विंध्य क्षेत्र में खाद की कमी के बीच कालाबाजारी की शिकायतों पर रीवा की एसडीएम वैशाली जैन ने एक खाद दुकान में ग्राहक बनकर छापेमारी की। इस दौरान खाद की कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ।
एसडीएम वैशाली जैन को एक निजी खाद दुकान में खाद महंगे दामों पर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह दुकान कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम के निर्देश पर दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही दुकान को सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम वैशाली जैन चेहरा ढंककर दुकान में पहुंची थीं, क्योंकि उन्हें लंबे समय से रीवा में खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। यह दुकान पुराने बस स्टैंड के पास स्थित है और इसका नाम सीताराम गुप्ता खाद बीज भंडार है। जब उन्होंने दुकानदार से खाद की मांग की, तो उसने निर्धारित मूल्य से अधिक दाम मांगे। इसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया।
एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि एक ग्राहक की शिकायत पर उन्होंने छापा मारा। उन्होंने पाया कि खाद निर्धारित दर से अधिक नकद में बेचा जा रहा था। साथ ही, दुकान में रजिस्टर भी ठीक से मेंटेन नहीं किया जा रहा था। इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है और चोरहटा स्थित वेयर हाउस से मिलान किया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान दुकान का मालिक एसडीएम वैशाली जैन के सामने हाथ जोड़ता रहा, लेकिन एसडीएम ने कोई रियायत नहीं बरती। उन्होंने तुरंत दुकान के शटर गिरवाकर सील कर दिए। इस कार्रवाई की जिले में खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि विंध्य क्षेत्र के किसान कालाबाजारी से परेशान हैं।
पकड़े जाने के बाद, दुकानदार ने एसडीएम से मामले को मैनेज करने के लिए कहा, जिससे वैशाली जैन और भी भड़क गईं। उन्होंने पूछा, मैनेज क्या होता है? यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
*रीवा एसडीएम वैशाली जैन ने एक खाद दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकानदान उन्हें मैनेज करने के लिए कहा रहा था। इस पर वह गरम हो गईं। @NavbharatTimes #NBTMP #MPNews pic.twitter.com/iZZbBFGb6n
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) September 17, 2025
बिग बॉस के घर में गेम के आगे टूटी दोस्ती, अभिषेक से बहस के बाद अशनूर के निकले आंसू
BSNL का धमाका! रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है ज़बरदस्त डिस्काउंट
वाराणसी कोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामा, दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
प्रवेश वर्मा ने अस्पताल के लिए फैलाई झोली, पीएम मोदी ने पूछा एक सवाल
संभल के पहलवान ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद ट्रांसफर, 44 पुलिस अधिकारियों का फेरबदल
भारत का विभाजन 1947 से पहले ही हो गया था? नई किताब में चौंकाने वाला खुलासा!
पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान: PM मोदी का करारा जवाब
प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान: सामान वही खरीदें, जिसमें हिंदुस्तानी का पसीना हो... दुकान के बाहर लगाएं स्वदेशी का बोर्ड!
मर्दानी! पत्नी ने पति को नाले में डुबो-डुबोकर पीटा, ताकत देख यूजर दंग
हम जैसे जवान लोग तो... PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर शाह रुख खान का अनोखा संदेश