भारतीय टीम की चयन समिति में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। बीसीसीआई साउथ जोन और सेंट्रल जोन के लिए नए चयनकर्ताओं की तलाश कर रही है।
शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। इन दोनों की जगह लेने के लिए 5 खिलाड़ियों ने आवेदन किए हैं।
इन आवेदकों में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मैच विनर तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम भी शामिल है। अगर इन दोनों की एंट्री होती है, तो चयन समिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी।
अजीत अगरकर को नए साथी मिलने वाले हैं। फिलहाल चयन समिति में अजीत अगरकर के साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और श्रीधरन शरत शामिल हैं।
शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत की जगह लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रवीण कुमार, यूपी के ही आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह का नाम भी रेस में है।
हालांकि, खबरों के मुताबिक, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 लिस्ट ए मैच खेले हुए खिलाड़ी ही अब भारतीय टीम के चयनकर्ता बन सकते हैं।
इसके अलावा, वह खिलाड़ी कम से कम 5 साल पहले संन्यास ले चुका हो और किसी क्रिकेट समिति में 5 साल से ज्यादा समय से नहीं रहा हो।
इस बीच, एशिया कप में टीम इंडिया अपना अगला मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी।
अर्शदीप सिंह को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
सुपर-4 में टीम इंडिया को कम से कम 3 मैच खेलने होंगे, जिसके लिए टीम चाहेगी कि बुमराह पूरी तरह से फिट रहें।
अफगानिस्तान को हराने के साथ ही बांग्लादेश ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करके सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया पहले पायदान पर बनी हुई है। टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है।
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जबकि राशिद खान लगातार अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। एशिया कप 2025 में राशिद खान कुल 3 विकेट चटका चुके हैं।
हार्दिक पांड्या एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं।
🚨 STAR CRICKETERS FOR SELECTORS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2025
- Pragyan Ojha and RP Singh is likely to be included in the Senior Mens Selectors panel. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/eicTyfHrDN
योगी ने बताया मोदी को भारत की राजनीति का चमकता सूर्य
75 की उम्र में भी जवानों को मात देते हैं पीएम मोदी: शाहरुख खान
IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने लाइव टीवी पर कप्तान सूर्यकुमार को दी गाली!
एशिया कप में हार्दिक पंड्या ने पहनी 20 करोड़ की घड़ी, जानिए दुनिया की 5 सबसे महंगी घड़ियाँ
नागार्जुन ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, साझा की पहली मुलाकात की यादें
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सकारात्मक बातचीत, जल्द समझौते की उम्मीद
कचहरी में दरोगा पर जानलेवा हमला, वर्दी फाड़ी, प्रशासन अलर्ट!
SSC CGL 2025: परीक्षा में गड़बड़ियों से अभ्यर्थियों का हंगामा, चेयरमैन ने किया कोलकाता सेंटर का दौरा!
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सीएम का अनूठा तोहफा, 21 भाषाओं में लॉन्च किया वीडियो
भंडारा से गढ़चिरोली तक नया हाईवे, राज्य में बनेंगे नए शेतकरी भवन!