प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश भर से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. राजनेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके करोड़ों समर्थक और देशवासी उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.
इस बीच, भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर My Modi Story नामक एक अभियान चलाया गया, जिसके तहत नेता पीएम मोदी के साथ बिताए अपने सबसे यादगार पलों को साझा कर रहे हैं.
इसी क्रम में राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन राठौड़ ने भी एक दिलचस्प कहानी साझा की.
वीडियो जारी करते हुए मदन राठौड़ ने बताया कि उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ रहने के कई अवसर मिले. जब वह राष्ट्रीय महामंत्री संगठन थे, तब वे उनके कार्यालय में गए थे. उनके साथ पाली के कई व्यापारी भी थे.
राठौड़ ने बताया कि जब वह व्यापारियों को लेकर नरेंद्र मोदी के सामने पहुंचे तो उन्होंने पूछा कि क्या वे चाय पिएंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आगे बताया, हमारे साथ पुष्पराज भंडारी थे, जो बहुत ही हंसमुख स्वभाव के थे. नरेंद्र मोदी के सवाल के जवाब में उन्होंने हां कह दिया. उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए नरेंद्र मोदी खुद उठे और पैंट्री में चले गए. उन्होंने खुद चाय बनाना शुरू कर दिया. मैं भागकर गया और कहा कि आप रहने दीजिए, मैं चाय बनाता हूं. तब नरेंद्र मोदी ने कहा, नहीं-नहीं, मैं चाय वाला हूं और मैं ही चाय पिलाऊंगा .
उन्होंने बताया कि उनके साथ आठ व्यापारी थे और पीएम मोदी ने सभी को चाय पिलाई. उनमें से भंवरलाल नाटा आज भी नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं और अपने दोस्तों में गर्व से बताते हैं कि उन्हें खुद पीएम मोदी ने चाय बनाकर पिलाई थी. वह अभी भी इस बात पर गर्व करते हैं.
एक और वीडियो साझा करते हुए मदन राठौड़ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम चाहते हैं कि आप हजारों साल जिएं और आपने इस देश का जो मान बढ़ाया है, उसमें निरंतर वृद्धि करते रहें. आम आदमी के जीवन स्तर को सुदृढ़ करने के लिए आपने जो योजनाएं दी हैं, वे और मजबूत बनें. आपके नेतृत्व में हमारा देश प्रगति करे. देश को आत्मनिर्भर बनाने की जो योजनाएं आपने दी हैं, वे फलीभूत हों. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहने के कई अवसर मिले। जब वे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन थे, तब हम उनके कार्यालय में गए थे। उस समय पाली के कई व्यापारी भी हमारे साथ थे।
— Madan Rathore (@madanrrathore) September 16, 2025
#MyModiStory pic.twitter.com/s4byJTJwD4
रिकी पोंटिंग ने ध्वस्त की पाकिस्तानियों की साजिश, भारत के खिलाफ फैला रहे थे जहरीला प्रोपेगेंडा
देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी में हाहाकार, NDRF ने बच्चे को बचाया, ट्रैक्टर पलटा, कई लापता!
लखनऊ में फिर गरजे सैम कॉन्स्टस, भारतीय गेंदबाजों को सिखाया अदब!
ट्रंप पत्नी मेलानिया संग ब्रिटेन पहुंचे, इतिहास रचा!
22 दिन बाद फिर खुले मां वैष्णो देवी के द्वार, भक्तों में खुशी की लहर
क्या आप भी खा रहे हैं 1 मिनट में पका यह केला? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो!
IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने लाइव टीवी पर कप्तान सूर्यकुमार को दी गाली!
ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अज़हर का पूरा परिवार मारा गया, जैश कमांडर का सनसनीखेज कबूलनामा
ट्रंप की ऐतिहासिक ब्रिटेन यात्रा: शाही स्वागत, बड़े समझौते और विरोध प्रदर्शनों के बीच सबकी निगाहें
तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू, 10 जिलों से गुजरेगा ‘रथ’