बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ शामिल है. बिहार देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा उत्पादित करता है.
सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये परियोजनाएं, खासकर हवाई अड्डे, पानी और बिजली से जुड़ी परियोजनाएं, सीमांचल के लोगों के सपनों को साकार करने में मददगार होंगी.
प्रधानमंत्री ने भागलपुर के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखी.
विक्रमशिला-कटेरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एक नई रेल लाइन की आधारशिला रखी गई. इसके अतिरिक्त, अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एक अन्य नई रेल लाइन का उद्घाटन हुआ.
प्रधानमंत्री ने जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने सबका साथ, सबका विश्वास का जिक्र करते हुए राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चिंता अपने परिवारों की है, जबकि मोदी के लिए सभी नागरिक उनका परिवार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन दलों ने घोटालों और भ्रष्टाचार के माध्यम से बिहार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने घुसपैठियों का बचाव करने वाले नेताओं को चुनौती दी और कहा कि सरकार घुसपैठियों को निकालने के लिए संकल्पित है.
प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं को विशेष रूप से नमन किया और कहा कि राजद काल में हत्या, बलात्कार और फिरौती जैसे अपराधों की सबसे बड़ी शिकार वही रही हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं.
*#WATCH | Purnea, Bihar: PM Narendra Modi says, Congress and RJD have not only threatened the honour of Bihar but also the identity of Bihar. Today, a huge demographic crisis has arisen due to infiltrators in Seemanchal and Eastern India. People of Bihar, Bengal, Assam and many… pic.twitter.com/fAWXd1SrlP
— ANI (@ANI) September 15, 2025
दिल्ली में BMW का कहर: कौन है गगनप्रीत कौर, जिसकी लापरवाही ने उजाड़ दिया परिवार?
नदी में तैरता 50 फुट का सांप: क्या यह सच है?
एशिया कप 2025: सहवाग का दावा - इस एक तरीके से ही हार सकती है भारत!
दिल्ली BMW हादसा: टक्कर मारने वाली महिला ही बता रही थी अस्पताल का रास्ता!
अकेले हाथी से भिड़ने में छूटे शेरों के पसीने, झुंड छोड़ भागे!
रामनगर में पर्यटक की गुंडागर्दी: नाबालिगों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दिखाई रिवाल्वर!
मौत से जूझ रही बहन से मिलने पहुंचा छोटा भाई, बोली - तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना
खचाखच भरी रैली में पीएम मोदी को दिखा कृष्ण चूड़ा , जिसने बदल दी असम की तस्वीर
धौला कुआं हादसा: वीडियो बनाते रहे लोग, मसीहा बने गुलफाम!
पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव, हाथ जोड़ प्रणाम का वीडियो वायरल