दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हाल ही में एक BMW कार का भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह की मृत्यु हो गई. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली जैसे शहर में जहां अक्सर लोग लापरवाह दिखते हैं, मो. गुलफाम ने इंसानियत की मिसाल पेश की. सड़क पर घायल बुजुर्ग सिख दंपति की मदद करने के बजाय, लोग वीडियो बनाते रहे. लेकिन गुलफाम ने आगे बढ़कर घायलों को अपने वाहन से तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
यह घटना ऐसे समय में इंसानियत की मिसाल है, जब ज्यादातर लोग मदद करने के बजाय तमाशबीन बन जाते हैं.
14 सितंबर को धौला कुआं के पास हुए इस हादसे में एक बुजुर्ग सिख परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. गुलफाम ने बताया कि वह पास से गुजर रहा था, तभी उसने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी. कुछ लोग घायल पड़े थे, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा था. सब फोटो और वीडियो बना रहे थे.
गुलफाम ने बिना देर किए दो घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और नूलाइफ़ हॉस्पिटल पहुंचाया. उसने महिला के निर्देशानुसार उन्हें उस अस्पताल में ले गया.
गुलफाम के अनुसार, उसकी कार में दो घायल व्यक्ति और सामने की सीट पर एक महिला बैठी थी, जिसने उसे नूलाइफ़ अस्पताल चलने को कहा. हालत गंभीर देखकर उसने बिना सवाल किये सीधे अस्पताल का रुख किया.
लगभग 20 मिनट में वे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर पहले से तैयार थे. गुलफाम की त्वरित मदद के कारण घायल महिला को तत्काल इलाज मिल सका.
उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में, जहां लोग एक-दूसरे को उठाने तक की फुरसत नहीं रखते, वहां उन्होंने सिर्फ इंसानियत के नाते यह कदम उठाया.
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी गुलफाम की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक गरीब मुस्लिम युवक ने अपनी पिकअप वैन में सड़क पर घायल एक बुजुर्ग सिख परिवार को उठाया और अस्पताल ले गया. बुजुर्ग सरदारजी की मृत्यु हो गई, जबकि महिला काफी घायल है. उन्होंने कहा कि इंसानियत अभी भी जिंदा है.
भारद्वाज ने यह भी बताया कि गुलफाम उस परिवार से मिलने गया था. उन्होंने दुख जताया कि दुर्घटना के समय लोग मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे.
#WATCH | Dhaula Kuan (Delhi) BMW accident | Gulfam, an eyewitness who took the victims to Nulife Hospital, says, I was coming from Dhaula Kuan when I saw a car in an accidental condition and some people were injured. I made two people sit in my car and took them to the hospital.… pic.twitter.com/WUe8MCz6bS
— ANI (@ANI) September 15, 2025
भारत-पाक मैच के बाद क्रिकेट में भूचाल: हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान का हंगामा
पूर्णिया में गरजे PM मोदी, कहा - कांग्रेस और RJD घुसपैठियों की वकालत कर, बिहार की पहचान को खतरा!
एशिया कप 2025: सहवाग का दावा - इस एक तरीके से ही हार सकती है भारत!
IND vs PAK: राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी , पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती !
एशिया कप 2025: क्या पाकिस्तान का सफर होगा खत्म? भारत से हार के बाद समीकरण बदले
मुस्लिम महिलाओं पर स्वामी रामभद्राचार्य का विवादित बयान: 25 बच्चे, 3 तलाक और देवी मां vs बीबी
मुंबई में अगले 24 घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट, तूफानी हवाओं की चेतावनी
भारत की पाकिस्तान पर करारी शिकस्त, कोच गंभीर का दहाड़ - आतंकवाद पर दिया मुंहतोड़ जवाब!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनाया प्रधानमंत्री मोदी का किस्सा, कहा - तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?
हम हाथ मिलाने नहीं, मुंहतोड़ जवाब... सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान पर तीखा हमला!