संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चल रहे एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना पाई। जवाब में, भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी (47 रन, नाबाद) की बदौलत 15.5 ओवरों में 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान सूर्या के अलावा, अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज सैम अयूब ने सभी 3 विकेट झटके।
128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अभिषेक शर्मा भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तिलक वर्मा 31 रन पर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को आउट कर दिया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में मोहम्मद हैरिस को पवेलियन भेज दिया। फखर जमां (17 रन) और फरहान ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। अक्षर ने कप्तान सलमान अली आगा को भी जल्दी आउट कर दिया। कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट किया। फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने आपस में हाथ नहीं मिलाया।
एशिया कप 2025 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराया था। भारत पॉइंट्स टेबल में ग्रुप ए के शीर्ष पर है। पाकिस्तान को अगले राउंड में जाने के लिए UAE के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
2⃣ wins on the bounce for #TeamIndia! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! 👏 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/hM7iin7AAq
कुलदीप यादव: पाकिस्तान के लिए बने बुरे सपने, विकेटों की लगाई झड़ी!
बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका का निर्णायक मुकाबला, सीरीज बराबरी पर छूटी
हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं... भारत के हाथ न मिलाने पर बौखलाए अख्तर की गीदड़भभकी
पीएम मोदी और नीतीश बात कर रहे थे, तभी मंच पर पप्पू यादव ने कान में कुछ कहा, फिर लगे ठहाके!
वक्फ कानून पर SC का फैसला: कुछ धाराओं पर रोक, JPC अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
बड़ा बुरा हाल है भाई! धूल से ढकी सड़कों पर सिंधिया का दर्द छलका
मंदिर में लाइट पर सांसद का इनकार, ऑडियो ने मचाया हड़कंप!
राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी ! भारत-पाक मैच से पहले डीजे ने किया खेला , खिलाड़ी हुए हैरान
एशिया कप: क्या फाइनल जीतने पर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर
बिहार की अस्मिता खतरे में: पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया