दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये नेटवर्क नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 150 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की हैं।
मुख्य आरोपी की पहचान मोहम्मद शाजिद (42) के रूप में हुई है। उसके साथियों के नाम विशाल राणा (28), अनिकेत (32) और सौरभ ढींगरा (38) हैं।
क्राइम ब्रांच ने 11 अगस्त को नेताजी सुभाष प्लेस डिस्ट्रिक्ट सेंटर की पार्किंग में जाल बिछाकर शाजिद को हिरासत में लिया था। उसकी कार में हथियारों का जखीरा मिला, जिसमें 10 पिस्तौल, 118 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन थीं।
पूछताछ में शाजिद ने खुलासा किया कि वह उत्तर प्रदेश के मेरठ और मवाना से हथियार लाकर नीरज बवाना गैंग के अफसर गिरोह और अन्य अपराधियों को सप्लाई करता था। उसने यह भी कबूल किया कि वह दिल्ली और एनसीआर में 100 से ज्यादा हथियार सप्लाई कर चुका है।
जांच में पता चला कि शाजिद हर हथियार को 35 से 40 हजार रुपए में खरीदता था और उसे 50 से 60 हजार रुपए में बेचता था।
शाजिद के खुलासे के बाद पुलिस टीमों ने छापेमारी तेज कर दी। 17 अगस्त को इंद्रपुरी निवासी विशाल राणा (28) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। विशाल राणा पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी के दो मामलों में शामिल रहा है।
9 सितंबर को राजौरी गार्डन निवासी अनिकेत (32) को एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। तीसरे रिसीवर, कीर्ति नगर निवासी सौरभ ढींगरा (38) को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीन सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और 27 जिंदा कारतूस मिले। सौरभ ढींगरा पर पहले से हत्या के प्रयास समेत तीन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शाजिद को पहले साल 2012 में दिल्ली में डकैती और लूट के दो अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था। साल 2022 में उस पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के तहत मामले दर्ज हुए थे। साल 2023 में पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन रिहा होने के बाद उसने फिर तस्करी शुरू कर दी।
शाजिद का आपराधिक इतिहास और बार-बार तस्करी में शामिल होना यह दर्शाता है कि यह रैकेट कितने संगठित तरीके से काम कर रहा था। शाजिद और उसके नेटवर्क ने पिस्तौल और कारतूस की आपूर्ति की एक व्यवस्थित चेन बना रखी थी।
*🚨🔥 CRIME BRANCH, DELHI MAJOR CRACKDOWN! 🔥🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) September 14, 2025
Crime Branch/NR-II busts MAJOR illegal arms racket linked to Neeraj Bawania gang & other syndicates! 💥
💣 Massive Recovery:
🔹 15 Semi-Automatic Pistols
🔹 150 Live Rounds
🔹 08 Extra Magazines
👥 Arrested:
🔹 1 Notorious Arms… pic.twitter.com/i2xupJwYNu
बच्चे को बचाने के लिए हथिनी ने मगरमच्छ से लिया लोहा, देखकर उड़ जाएंगे होश!
मैं शिवभक्त हूं, सारा जहर... पीएम मोदी असम में कांग्रेस पर क्यों बरसे?
IND vs PAK: क्या हसन नवाज़ बनेंगे भारत के खिलाफ पाकिस्तान के एक्सप्लोसिव बल्लेबाज?
एशिया कप फाइनल का रोमांच भारत में टीवी पर नहीं, यहां देखें Live!
भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल: क्या टीम इंडिया करेगी बहिष्कार?
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द करने की AICWA की मांग, BCCI पर धन प्राथमिकता का आरोप
अशनीर ग्रोवर के राइज एंड फॉल ने बिग बॉस 19 को दी मात, पवन सिंह के आने से TRP में उछाल
हिंदी दिवस: भाषा विवाद खत्म करने की कोशिश! सरकार अब आपकी भाषा में देगी जवाब, शाह का ऐलान
चर्चिल की भविष्यवाणी गलत साबित हुई, भारत आज भी एकजुट खड़ा: मोहन भागवत ने ब्रिटेन को दिखाया आईना
ITR फाइलिंग में पोर्टल ठप, क्या डेडलाइन बढ़ेगी?