प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एक जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।
दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा असम का पहला दौरा था। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। उन्होंने कहा कि मां कामाख्या की धरती पर आकर उन्हें पवित्र अनुभूति हो रही है और आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है। उन्होंने लाल किले से चक्रधारी मोहन और सुदर्शन चक्र का उल्लेख किया था।
पीएम मोदी ने भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी के जन्मदिन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखकर उन्हें दुख हुआ। उन्होंने कहा कि जिस दिन भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया गया, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू के वक्तव्य का भी जिक्र किया, जिसके घाव आज भी उत्तर पूर्व के लोगों के मन में हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं, लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों से पूछा कि भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का उनका फैसला सही है या गलत? और क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उनका अपमान करना सही है?
उन्होंने कहा कि उनका कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी ही उनका रिमोट कंट्रोल हैं।
पीएम मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने गुवाहाटी में रोड शो किया और भूपेन हजारिका को उनकी जन्मशती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, We have already celebrated the birthday of Bharat Ratna Sudhakantha Bhupen Hazarika Ji. Yesterday, I got the opportunity to be a part of a very big program organised in his honour. The Chief Minister showed me a video… pic.twitter.com/skd410vhPm
— ANI (@ANI) September 14, 2025
महामुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार, पाकिस्तान से भिड़ने को बेताब!
मां को राजनीति में घसीटना पाप : पीएम मोदी के AI वीडियो पर तेज प्रताप यादव का बयान
भारत-पाक मैच पर शहीद की पत्नी का दर्द: BCCI को देश की परवाह नहीं
12 दिन बाद आसमान से विदा होगा मिग-21, वायुसेना की भावुक तैयारी!
दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर सड़क पर बैठा रहा आरोपी, पुलिस पर भी तानी पिस्तौल
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश: अब सेक्स हरासमेंट केस रिज्यूमे में शामिल करना अनिवार्य
एशिया कप 2025: क्या शुभमन गिल 9 बल्लों से रचेंगे इतिहास?
दिल्ली: एक मिनी भारत, हर राज्य का योगदान महत्वपूर्ण - मुख्यमंत्री गुप्ता
जान हथेली पर: सड़क पर खतरनाक स्टंट, दिल दहला देने वाला कारनामा!
ITR फाइलिंग: बस कल तक का समय, उमड़ी भीड़, सर्वर पर लोड!