पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार रात अचानक पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का औचक निरीक्षण किया और सरकार को घेरा.
जनसभा के बाद पहुंचे तेजस्वी ने अस्पताल का बारीकी से जायजा लिया और खस्ताहाल हालात को कैमरे में कैद कर जनता के सामने पेश किया.
अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा को तेजस्वी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जारी वीडियो में दिखाया. वीडियो में जमीन पर सोती हुई एक बच्ची, एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों की भीड़ और गंदगी से भरे बाथरूम दिखाई दिए.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल नहीं बल्कि एक मेडिकल कॉलेज का है. उन्होंने सवाल उठाया कि जिस अस्पताल में ICU तक नहीं है, वहां मरीजों का इलाज कैसे हो रहा होगा?
GMCH में ICU और ट्रॉमा सेंटर मौजूद नहीं हैं. कार्डियोलॉजी विभाग का नाम तक नहीं है. 255 स्वीकृत नर्सों में सिर्फ 55 कार्यरत हैं, वो भी तीन शिफ्टों में. 80% चिकित्सकों के पद खाली हैं. एक भी स्थायी ड्रेसर नहीं है, सिर्फ 4 OT सहायक कार्यरत हैं. 23 विभागों में से कई बंद पड़े हैं. मेडिकल इंटर्न्स को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है.
तेजस्वी ने कहा कि यहां हालात इतने बदतर हैं कि मरीज इलाज के लिए मजबूरी में निजी अस्पतालों की शरण ले रहे हैं, जहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग इलाज कराने जाते हैं.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं. हजारों करोड़ रुपये खर्च कर बिल्डिंग तो बनाई जाती है, लेकिन डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति नहीं की जाती.
उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी के लिए महंगे उपकरण खरीदे जाते हैं, पर उन्हें चलाने वाले विशेषज्ञ नहीं होते.
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, कल प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं. ऊंचे पद पर बैठकर छोटी-बड़ी बातें करने से पहले उन्हें अपनी डबल इंजन सरकार की विफलताओं का सच देखना चाहिए. अगर हिम्मत है तो इस मेडिकल कॉलेज का दौरा जरूर करें और 2005 के बाद वाले मुख्यमंत्री को भी साथ लेकर आएं.
*कल देर रात्रि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 14, 2025
वीडियो में 20 सालों की एनडीए सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक छोटी सी बानगी देखिए।
यह बदहाली किसी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बल्कि… pic.twitter.com/SC08llj5td
भारत-पाक मुकाबले में काली पट्टी? टीम इंडिया कर सकती है प्रतीकात्मक विरोध !
एक महीने में दूसरी बार कोलकाता: आखिर क्या बदल रहा है?
एशिया कप मैच पर ओवैसी का बीजेपी पर हमला: चुल्लू भर पानी में डूब मरो!
12 दिन बाद आसमान से विदा होगा मिग-21, वायुसेना की भावुक तैयारी!
फुसकी बम निकले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली
भरूच में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां मौके पर
पाकिस्तान से मैच होना मुँह पर तमाचा... पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का फूटा गुस्सा, BCCI पर बरसीं
कोलकाता में द बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग, विवेक अग्निहोत्री का दावा - बंगाल में दो संविधान!
मैच के बाद पाकिस्तान के पास पैसा होगा: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशान्या का छलका दर्द
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द करने की AICWA की मांग, BCCI पर धन प्राथमिकता का आरोप