भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में होने वाले महामुकाबले से पहले शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने गहरी निराशा व्यक्त की है. दोनों देशों के बीच एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में टक्कर होने जा रही है. अंतिम मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. अब एशिया कप में दोनों टीमें फिर से भिड़ने वाली हैं, जिस पर दुनियाभर के प्रशंसकों की निगाहें टिकी हुई हैं.
हालांकि, कई प्रशंसक और राजनीतिक पार्टियां पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का कड़ा विरोध कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भी इस मैच को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि बीसीसीआई को यह स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था कि भारत, पाकिस्तान के साथ मैच खेले. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी गलती है. मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई ने 26 परिवारों की शहादत की भावनाओं को समझा है, क्योंकि उनके परिवार से कोई मरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों में राष्ट्रीयता का भाव सबसे ज्यादा होना चाहिए. इसी वजह से क्रिकेट को एक नेशनल गेम माना जाता है, जबकि हॉकी हमारा असली नेशनल गेम है. इसके बावजूद एक-दो क्रिकेटरों को छोड़कर कोई नहीं आया. हमें इंडिया-पाकिस्तान का मैच बॉयकॉट करना चाहिए.
ऐशान्या द्विवेदी ने बीसीसीआई और स्पॉन्सर्स पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर्स और टीवी चैनल्स, जो मैच को दिखाएंगे, उनके पास इंसानियत और 26 लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह सब केवल रेवेन्यू के लिए हो रहा है, जबकि रेवेन्यू पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए जाएगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. अगर हम मैच खेलेंगे तो उन्हें रेवेन्यू मिलेगा, जिससे वे और मजबूत होंगे और हमारे देश पर हमले कर सकते हैं. लोग बॉयकॉट कर सकते हैं - मैच न देखें, टीवी ऑन न करें. इससे पाकिस्तान की व्यूअरशिप और पैसे कम होंगे, और शायद बदलाव आ सके.
ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच सीधे भारत में नहीं हुआ, लेकिन बीसीसीआई ने दुबई में मैच का रास्ता निकाला. उन्हें समझ में नहीं आता कि क्यों पाकिस्तान को एशिया वर्ल्ड कप में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि यह मैच नहीं होना चाहिए. शायद उनकी आवाज नहीं पहुंची, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आम लोग इसे सुनें और मैच को बॉयकॉट करें.
#WATCH | Kanpur, UP: On upcoming India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Aishanya Dwivedi - wife of Pahalgam terror attack victim Shubham Dwivedi, says, BCCI should not have accepted a match between India and Pakistan...I think BCCI is not sentimental towards those 26… pic.twitter.com/1tAu9wjqSo
— ANI (@ANI) September 13, 2025
बायोमेट्रिक उपस्थिति में बाधा, आयोग का आश्वासन - परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर
महबूबा के सवाल पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा - वो हमेशा...
क्या पहलगाम भूल गए? पाकिस्तान से मैच क्यों जरूरी?
PM मोदी की मां के AI वीडियो पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, कांग्रेस IT सेल पर FIR
पैगंबर पर टिप्पणी से उत्तर प्रदेश में बवाल, थाने का घेराव, पुलिस ने खदेड़ा
बंदरों में छिड़ी महाभारत : दो गुटों में खूनी जंग, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, 75 यात्री थे सवार
बाबा कसम, मार्केट को खत्म कर दूंगा : दिल्ली के BJP विधायक ने दी धमकी, AAP ने जारी किया वीडियो
अनुराग कश्यप की फिल्म के समर्थन में उतरे सलमान खान, दी शुभकामनाएं
BSNL का धमाका: सिर्फ ₹151 में 25+ OTT ऐप्स और 300+ लाइव चैनल्स!