नागपुर में एक अनोखा फ्लाईओवर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह फ्लाईओवर एक घर की बालकनी से होकर गुजर रहा है, जिससे लोगों में हैरानी और सवाल खड़े हो गए हैं.
यह फ्लाईओवर इंदौरा से दिघोरी तक बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 998 करोड़ रुपये है. अशोक चौक के पास फ्लाईओवर का एक हिस्सा घर की बालकनी से निकलने के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मकान मालिक को कोई आपत्ति नहीं थी, जिसके कारण अधिकारियों ने फ्लाईओवर का निर्माण वहीं से कर दिया.
यह अजीबोगरीब प्लानिंग इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसमें फ्लाईओवर का एक हिस्सा सीधे मकान की बालकनी को चीरता हुआ गुजर रहा है. लोग इस पर आश्चर्य जता रहे हैं और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
यह फ्लाईओवर अशोक चौक इलाके में बनाया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों का कहना है कि जिस घर से फ्लाईओवर गुजर रहा है, उसकी बालकनी अवैध रूप से बढ़ाई गई थी. निर्माण शुरू होने पर यह मामला सामने आया और नगर निगम (NMC) को सूचित किया गया. बाद में ठेकेदार और मकान मालिक के बीच सहमति बनी और फ्लाईओवर का रास्ता बालकनी से होकर निकाला गया.
मकान मालिक प्रवीन पत्रे ने बताया कि उन्हें इस निर्माण से कोई परेशानी नहीं है. बालकनी उनके लिए उपयोगी हिस्सा नहीं है और उन्हें सुरक्षा को लेकर भी कोई खतरा नहीं लगता. उनकी बेटी श्रिष्टि पत्रे ने शोर-शराबे की आशंका जताई और कहा कि परिवार आगे चलकर घर में साउंडप्रूफिंग करवाएगा.
इस घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. लोग इस फ्लाईओवर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं.
लगभग 998 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह फ्लाईओवर नागपुर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर प्रोजेक्ट माना जा रहा है. हालांकि, जिस तरह से यह एक घर की बालकनी को काटते हुए बना है, उसने शहरी विकास और नगर नियोजन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
*In Gadkari s Nagpur, you can get #ethanol delivered to your window, on Shanghai like flyovers.
— India With Congress (@UWCforYouth) September 13, 2025
High time now that #Nagpur people must move their Nagpur away from RSS Headquarters! pic.twitter.com/9g9WflaYJq
मुंबई का ऐतिहासिक एल्फिंस्टन ब्रिज ध्वस्त, सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर से बदलेगा रूप
चार्ली किर्क पर हमले के बाद भागते शूटर का बताकर वायरल किया गया पुराना वीडियो
एशिया कप 2025: अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, खेल या मजबूरी?
कमाल है! नागपुर में बालकनी से गुजरा फ्लाईओवर, मकान मालिक को आपत्ति नहीं, पर सवाल उठे!
भारत-पाक महामुकाबले से पहले BCCI का बड़ा कदम, प्रशंसकों की मांग पूरी!
अब पछताने से क्या फायदा? मना करने पर भी गहरे पानी में कूदी लड़की, डरावना वीडियो आया सामने
जम्मू-कश्मीर के लोगों का सम्मान करे केंद्र सरकार: फारूक अब्दुल्ला की बड़ी मांग
मैं यह पल जीवन में कभी नहीं भूल सकता : मणिपुर के युवाओं की तारीफ में पीएम मोदी
कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस में ट्रक घुसा, 9 की मौत, 22 घायल!
IND vs PAK मैच पर सस्पेंस खत्म: अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान