नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करेगी और राज्य का दर्जा बहाल करेगी.
अब्दुल्ला ने कहा, खुदा चाहेगा तो एक दिन ऐसा भी होगा. हमें उम्मीद है कि दिल्ली इस पर ध्यान देगी. प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते हैं.
आप विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लेने पर भी फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक के शब्द असंसदीय थे, लेकिन उन पर PSA लगाना गलत कदम है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो बातचीत के माध्यम से इस विवाद को सुलझाया जा सकता था. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से PSA को वापस लेने और मेहराज मलिक को अपने शब्द वापस लेने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि गलती दोनों तरफ से हुई है, लेकिन हल बातचीत से निकाला जा सकता था, न कि कड़े कानून लगाकर.
पहलगाम में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि इस विवाद के बाद पर्यटक डर गए हैं और इसका सीधा असर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता की रोजी-रोटी पर्यटन पर निर्भर करती है, इसलिए सरकार को PSA जैसे कदम उठाने से बचना चाहिए जो इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता को प्रभावित करें.
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने यह भी स्वीकार किया कि मेहराज मलिक की गलती थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भाषा का इस्तेमाल किया, वह गलत था और उन्हें अपनी बात वापस लेनी चाहिए. साथ ही कहा कि सरकार को भी अपनी सख्ती पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी राज्य पूरी तरह समस्या मुक्त नहीं है. हर एक रियासत में कुछ-न-कुछ होता रहता है. यहां के मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना और उन पर अत्यधिक कठोर कार्रवाई करना ठीक नहीं है.
अब्दुल्ला ने पड़ोसी देश नेपाल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति अपने आप सुधर जाएगी और भारत को इसमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है.
फारूक अब्दुल्ला के इन बयानों से साफ है कि वे एक ओर मेहराज मलिक की असंसदीय भाषा को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से उठाए गए कड़े कदमों की भी आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसे मामलों का समाधान संवाद और आपसी समझ से ही संभव है.
*#WATCH पहलगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मेहराज मलिक ने जो शब्द इस्तेमाल किए वे असंसदीय थे... PSA लगाना गलत है। अगर ये लोग बात करते तो… pic.twitter.com/D3CWjXns9M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
भारत-पाक मैच पर फूटा गुस्सा: क्यों चुप हैं राष्ट्रवादी क्रिकेटर?
तेजा सज्जा की मिराय ने हनुमान को पछाड़ा, पहले दिन ही की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
एक बच्चा मर गया तो क्या हुआ? लड्डू खाने जाइए : गोंडा CMO का नवजात शिशुओं की मौत पर शर्मनाक बयान
गंभीर का अंतिम फैसला: पाकिस्तान के खिलाफ तीन नए खिलाड़ियों का डेब्यू!
नेपाल की प्रतिनिधि सभा भंग, मार्च 2026 में होंगे चुनाव
सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, भारत ने किया फैसले का स्वागत
क्या पहलगाम भूल गए? पाकिस्तान से मैच क्यों जरूरी?
पैगंबर पर टिप्पणी से उत्तर प्रदेश में बवाल, थाने का घेराव, पुलिस ने खदेड़ा
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम: टोक्यो में फिर होगी भिड़ंत!