इंदौर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अखिल भारतीय लीगल सेल की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पिछली सरकारों ने तुष्टिकरण की नीति अपनाकर मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित रखा.
सीएम यादव ने शाहबानो मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि राजीव गांधी सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण के लिए कोर्ट के निर्णय को अन्याय के रूप में लागू किया था. शाहबानो इंदौर की ही रहने वाली थीं, जिन्होंने 1978 में अपने पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद गुजारा-भत्ता पाने के लिए मुकदमा दायर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 1985 में शाहबानो के पक्ष में फैसला सुनाया था.
हालांकि, मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम बनाया, जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अप्रभावी कर दिया. सीएम यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय किया.
सीएम यादव ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भी जिक्र किया और कहा कि अब मथुरा में श्री कृष्ण कन्हैया भी मुस्कुराएंगे. उन्होंने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मसले पर विचाराधीन मामले की ओर इशारा करते हुए कहा कि भगवान विश्वनाथ आनंद का अवसर दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के कानूनी सुधारों की सराहना की और कहा कि भारत का कानून आंखें खोलकर न्याय करने वाला है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार तीनों नयी न्याय संहिताओं को लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
यादव ने धर्मस्थलों पर लगाए जाने वाले लाउडस्पीकरों के नियमन और खुले में मांस की बिक्री पर रोक को लेकर राज्य सरकार के कदमों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने नियमों के मुताबिक राज्य में 60,000 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए हैं. उन्होंने कहा कि कानून का पालन सबको करना होगा, क्योंकि कानून सबके लिए बराबर है.
*शाहबानो केस में केवल तुष्टीकरण के लिए राजीव गांधी जी ने हक की लड़ाई में कोर्ट के निर्णय को अन्याय के रूप में लागू किया था। pic.twitter.com/4sEti4ytMX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 13, 2025
संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन को राज्य का दर्जा, भारत ने किया समर्थन!
उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, 75 यात्री थे सवार
मणिपुर में हिंसा प्रभावितों से मिले पीएम मोदी: जनता के जज़्बे को सलाम, भारत सरकार साथ है
एडेन मार्करम बने डरबन सुपर जायंट्स के नए कप्तान, केशव महाराज की जगह लेंगे
बुलंदशहर जेल में कैदी की रील वायरल: छह महीने में तीसरा मामला, प्रशासन पर सवाल!
बेंगलुरु के टूटे फुटपाथ: कनाडाई शख्स का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले - जानलेवा!
एशिया कप में पाकिस्तान से क्यों खेल रहा है भारत? अनुराग ठाकुर ने बताई मजबूरी
इंदौर में CM का शाहबानो मामला: मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर कांग्रेस को घेरा
टूटी हड्डियां अब मिनटों में जुड़ेंगी, चीन ने बनाया दुनिया का पहला बोन ग्लू !
हिमाचल में पहाड़ से उतरा सैलाब, गाड़ियां मलबे में दबीं!