मैनचेस्टर में शुक्रवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की पारी खेली, जिसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
सॉल्ट की इस यादगार पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 304/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 इंटरनेशनल में पहला मौका था जब इंग्लैंड ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में महज 158 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच 146 रनों के बड़े अंतर से जीता, जो टी20 प्रारूप में रनों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी जीत है। फिल सॉल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अपनी इस पारी के दौरान सॉल्ट ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए:
सबसे तेज टी20I शतक: सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़कर टी20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन के 42 गेंदों में लगाए गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: सॉल्ट का नाबाद 141 रन इंग्लैंड की तरफ से टी20I में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने खुद का ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाकर बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भी सॉल्ट का यह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
सूर्यकुमार यादव की बराबरी: फिल सॉल्ट ने अपने टी20I करियर का चौथा शतक जमाया। उन्होंने अपने 45वें टी20I मैच में यह उपलब्धि हासिल की और सूर्यकुमार यादव की बराबरी की, जिनके नाम भी टी20 इंटरनेशनल में चार शतक हैं। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम सबसे ज्यादा पांच-पांच शतक दर्ज हैं।
What a night for this man 🤯 pic.twitter.com/nYSgcnYRBH
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
दिल्ली मेट्रो में कपल का हाई-वोल्टेज ड्रामा: किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले... चीख-पुकार!
एडेन मार्करम बने डरबन सुपर जायंट्स के नए कप्तान, केशव महाराज की जगह लेंगे
आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मिटाया पाकिस्तान का नाम, भारत-पाक मैच से पहले मचा बवाल!
जितिया व्रत 2025: ये मेहंदी डिज़ाइन लगाएंगी तो सब पूछेंगे कहाँ से लगवाई?
बुलंदशहर जेल में कैदी की रील वायरल: छह महीने में तीसरा मामला, प्रशासन पर सवाल!
चना-मुर्रा की मिठास संग स्मृतियों का स्मरण
PM मोदी का AI वीडियो कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा? IT एक्सपर्ट ने बताया जेल और जुर्माने का खतरा!
सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
वैज्ञानिकों ने बनाया बोन ग्लू , मिनटों में जुड़ेंगी टूटी हड्डियां!
SSC CGL 2025 परीक्षा: पहले दिन कई केंद्रों पर रद्द, लाखों अभ्यर्थी परेशान