कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई, जो 26 सितंबर तक चलनी है। पहले ही दिन परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं।
देश के कई सेंटर्स में परीक्षा रद्द कर दी गई है। अभ्यर्थियों की तरफ से तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया। कुछ सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को प्रवेश न देने की भी शिकायतें मिली हैं।
पहले यह परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण स्थगित कर दी गई थी। बाद में, आयोग ने 12 से 26 सितंबर तक नई तिथियों की घोषणा की। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। आयोग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए देश के 129 शहरों में 240 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
गुरुग्राम और कोलकाता स्थित एक सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। कुछ अन्य शहरों से अभ्यर्थियों के हंगामे की खबरें आई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें सर्वर में खराबी और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी होने की बात कही जा रही है। कुछ सेंटर्स में अभ्यर्थियों को प्रवेश न देने की शिकायतें भी हैं।
आयोग ने परीक्षा रद्द करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के एमएम पब्लिक स्कूल, दिल्ली के भारती विद्या निकेतन, जम्मू और कोलकाता के कुछ सेंटर्स में परीक्षा रद्द की गई है। आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है, जो सेंटर्स को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
आयोग अब इन अभ्यर्थियों के लिए 24, 25 और 26 सितंबर को दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा।
*आज से #ssccgl2025 का एग्जाम है. ऐसे तमाम वीडियो अलग-अलग सेंटर से आ रहे. छात्रों का आरोप है कि तय समय के बाद भी एग्जाम शुरू नहीं हुआ है. इन आरोपों में कितनी सत्यता है आप लोग बताएं.#SSC #ssccgl2025 pic.twitter.com/qpc5FHTfNo
— Rajat Pandey (@RajatpandeyJF) September 12, 2025
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का नाम सामने आया, 17 साल बाद कजिन के साथ काम करेंगे आमिर!
सोशल मीडिया पर छाया पति-पत्नी का मजेदार वीडियो, लोग बोले - प्रभु, ऐसी भोली पत्नी सबको देना!
दिल्ली मेट्रो में कपल का हाई-वोल्टेज ड्रामा: किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले... चीख-पुकार!
AI वीडियो से बिहार में सियासी तूफान, कांग्रेस पर मां के अपमान का आरोप!
संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन को राज्य का दर्जा, भारत ने किया समर्थन!
अपनों पर बीती तो दर्द का एहसास: भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला
पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस और आरजेडी को घेरा
दिल्ली: खजूरी चौक पर जाम से राहत, बसों के रूट बदले!
लालबाग के राजा की दान पेटी खुली, नीलामी में 1.65 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
शुभमन गिल ने क्यों कहा, विराट कोहली को देखना मुझे पसंद है ?