छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर, गृह मंत्री शाह ने कहा- 31 मार्च से पहले लाल आतंक का खात्मा तय
News Image

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार 31 मार्च से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृह मंत्री ने नक्सलियों को समय पर समर्पण कर देने की सलाह दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।

एक करोड़ रुपये के इनामी बालकृष्ण का भी खात्मा हुआ है, इसलिए बाकी बचे नक्सलियों को समय पर समर्पण कर देना चाहिए।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में संयुक्त फोर्स ने कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया।

मैनपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण भी मारा गया। 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रमोद भी ढेर हुआ।

रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम मौके पर पहुंची, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ चलती रही।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं, जिनमें सात आटोमेटिक हथियार शामिल हैं। कई नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।

बताया जाता है कि एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण उर्फ भास्कर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर था। वह ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था और ओएससी और सीआरबी का सदस्य भी था।

मैनपुर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न जाएं और फोर्स की हर तरह से मदद करें।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर थे।

इस अभियान में विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान शामिल हैं। जमीनी स्तर से मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम 10 नक्सली मारे गए हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

टीआरपी की जंग: तारक मेहता ने तुलसी को पछाड़ा, अनुपमा का दबदबा बरकरार

Story 1

ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क को गर्दन में गोली, खून की धारा देख सहमे लोग!

Story 1

शुभमन गिल के छक्के पर वसीम अकरम हुए बेकाबू!

Story 1

नेपाल में GEN-Z नेताओं की प्रेस वार्ता में अफरा-तफरी, भावुक हुए सुदान गुरूंग

Story 1

पीएम मोदी: भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, एक परिवार हैं

Story 1

CM चेहरे को लेकर असमंजस में कांग्रेस! क्या तेजस्वी का रास्ता मुश्किल?

Story 1

मॉल से शराब की लूट, हेलीकॉप्टर से भागे नेता: नेपाल में हिंसा का वायरल वीडियो

Story 1

IPL चैंपियन कप्तान का अद्भुत प्रदर्शन: सिली पॉइंट का कैच छूटा, तो डाइव लगाकर लपका!

Story 1

भारत-पाक मैच पर सियासी घमासान: देश की भावना , सिंदूर सम्मान यात्रा की उठी मांग!

Story 1

ट्रिपल एच सावधान! WrestlePalooza में ये 3 गलतियां पड़ेंगी भारी, फूट सकता है फैंस का गुस्सा!