पटना में बुधवार देर रात राजद नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात मुन्नाचक इलाके में हुई।
अज्ञात हमलावरों ने राजकुमार राय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह हत्या ऐसे समय में हुई है जब राजकुमार राय आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरने की तैयारी कर रहे थे।
राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे। वे पेशे से कारोबारी थे, लेकिन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे।
उन्होंने 2021 में राघोपुर जिला परिषद चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन हार गए थे। पहले राजद से जुड़े रहे, बाद में इस्तीफा देकर स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश की।
परिवार वालों के अनुसार, राजकुमार राय इस बार तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थे।
पुलिस का कहना है कि राजकुमार राय जैसे ही अपनी कार से घर पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों से बचने के लिए वे नज़दीकी होटल में घुसे, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए अंदर तक पहुँच गए और वहाँ भी कई राउंड फायरिंग की।
पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना के पीछे फिलहाल भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है। राजकुमार राय जमीन से जुड़े कारोबार में सक्रिय थे और कई विवादों में उनका नाम सामने आया था।
पुलिस ने उनके ड्राइवर और स्थानीय चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं, जबकि आसपास लगे सभी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं।
मृतक राजकुमार राय की बहन शिला देवी ने कहा कि उनके भाई को चुनावी तैयारी के चलते लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों ने 8-10 गोलियाँ चलाईं।
परिवार का आरोप है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध करेंगे।
गांववालों का कहना है कि राय विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त में भी शामिल थे, जिससे उनके कई दुश्मन बने।
राजकुमार राय की हत्या से राघोपुर की सियासत अचानक गरमा गई है। उनकी हत्या सिर्फ एक आपराधिक वारदात नहीं, बल्कि आने वाले बिहार चुनावों का एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी है।
*Patna, Bihar: CCTV footage captures the sound of eight gunshots as RJD leader Rajkumar Rai is chased and targeted by fleeing assailants pic.twitter.com/gK5CJFHD3k
— IANS (@ians_india) September 11, 2025
जेन Z: नेपाल में सत्ता पलटने वाली पीढ़ी, 124 सालों में कैसे बदला जेनरेशन का स्वरूप?
क्या विमान में एसी खराब होने पर यात्री तड़पेंगे? एयर इंडिया की घटना ने उठाए सवाल
बिल्लोरी आंखों वाला घूसखोर पुलिसवाला , दो कारों ने कुचला, दर्दनाक मौत
एशिया कप 2025: टीम इंडिया की आसान जीत से ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान, मचेगा कोहराम!
एशिया कप 2025: गेंदबाजों के कहर से भारत की ऐतिहासिक जीत, दुबई में रचा इतिहास
एशिया कप 2025: बुमराह की यॉर्कर से बल्लेबाज धराशायी, इरफान पठान भी रह गए दंग!
इंग्लैंड की धरती पर दक्षिण अफ्रीका का धमाका, पहले टी20 में जीत!
बेटी ने छोड़ा, मजबूरी ने संभाला: चेन्नई लोकल में 80 वर्षीय बुजुर्ग की संघर्ष गाथा
रांची से पोस्ट ग्रेजुएशन, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा पाकिस्तान कनेक्शन!
श्रीनगर में संजय सिंह नजरबंद , फारूक अब्दुल्ला मिलने पहुंचे तो पुलिस ने रोका!