दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों से इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े होने के संदेह में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई देश में ISIS के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक, सूफियान, को गुरुवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से IED बनाने का सामान बरामद किया है। सूफियान मुंबई का रहने वाला है और उस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने का आरोप है।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस रांची पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में रांची के इस्लामनगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों, अशहर दानिश और आफताब, को गिरफ्तार किया था। अशहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है और उसे रांची के तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। आफताब मुंबई का रहने वाला है और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि अशहर दानिश और आफताब दोनों ISIS के स्लीपर सेल से जुड़े हो सकते हैं। इन संदिग्ध आतंकियों पर रासायनिक हथियार बनाने की क्षमता रखने का भी आरोप है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक तकनीकी सामान बरामद हुआ है। इनमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर जैसे रसायन शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से पीएच वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क जैसे उपकरण भी बरामद किए हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और एक प्लास्टिक बॉक्स भी मिला है, जिसमें स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे। मामले की जांच जारी है।
*Delhi Police has arrested a total of five terrorists from different states. Police have also recovered some parts used in the making of IED: Delhi Police Sources https://t.co/jfEK2v2bel pic.twitter.com/T2pGcBW5xi
— ANI (@ANI) September 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: मुझे पार्टी से कोई वास्ता नहीं, मुझे मेरा बेटा चाहिए - आप विधायक की गिरफ़्तारी पर पिता का दर्द
बागपत: मां ने चुनरी से तीन मासूम बेटियों का गला घोंटा, फिर खुद भी लगाई फांसी
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के सबसे बड़े होटल को लगाई आग, लोग बोले- अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
यूएई पर जीत, अर्शदीप के लिए सिरदर्द! पाकिस्तान के खिलाफ भी पत्ता कटने का खतरा
भेड़ की खाल में भेड़िए: नेपाल के पूर्व पीएम ने Gen Z को किस बात के लिए चेताया?
क्या जेन-ज़ी का अगला निशाना ट्रम्प हैं? अमेरिका में भड़की नाराज़गी, क्या नेपाल-फ्रांस जैसे हालात बनेंगे?
अर्शदीप सिंह को बाहर करने पर फैंस का फूटा गुस्सा, गंभीर पर लगाए निजी खुंदक के आरोप
पशुपालक किसानों के लिए खुशखबरी: राज्य सरकार देगी ₹2.25 करोड़ की सब्सिडी!
स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरीं: चक्कर आने के गंभीर कारण और बचाव
यूएई के खिलाफ एक गेंदबाज का जुआ, क्या भारत को पड़ेगा महंगा?