उत्तर प्रदेश में खेलों का उत्सव फिर से शुरू होने वाला है। प्रदेश की अपनी यूपी कबड्डी लीग (UPKL) का दूसरा सीजन इस साल 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
पिछले साल शुरू हुई इस लीग ने न केवल कबड्डी प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि कई नए खिलाड़ियों को पहचान भी दिलाई। अब सीजन 2 की तैयारियां जोरों पर हैं, और लीग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लीग युवाओं को आगे बढ़ाने और प्रदेश में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने का काम करेगी।
सीजन 2 को लेकर लीग डायरेक्टर संभव जैन ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लीग को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने और खेलों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने पर काम कर रही है। योगी ने कहा कि खेल न केवल युवाओं को जोड़ते हैं बल्कि समाज में गर्व और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अधिक अवसर मिलें। यूपीकेएल इसी मकसद से शुरू किया गया था। पहले सीजन में कई नए खिलाड़ियों की खोज हुई और उन्हें बड़ा मंच मिला।
लीग डायरेक्टर संभव जैन ने कहा कि इस बार प्रतियोगिता को और बड़ा बनाने की तैयारी है। उनका कहना है कि सरकार के सहयोग से प्रदेश में खेल संस्कृति मजबूत हो रही है और दूसरा सीजन ज्यादा भागीदारी और टैलेंट की खोज पर केंद्रित रहेगा।
योगी आदित्यनाथ ने यूपीकेएल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय खिलाड़ियों को पहचान मिल रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वे लीग के दूसरे सीजन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
*मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में एस.जे. अपलिफ्ट कबड्डी प्रा.लि., नोएडा के निदेशक श्री संभव जैन जी ने शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 7, 2025
इस अवसर पर श्री कुनाल शर्मा जी, श्री रचित शर्मा जी एवं श्रीमती वेदिका त्रिवेदी जी भी उपस्थित रहीं। pic.twitter.com/Bt9B3UYfzy
बीच बाजार में सांड की गर्दन में फंसा नीला ड्रम, मदद करने पहुंचे लोग तो दिखा हैरान करने वाला नज़ारा
खेल जगत की नई सनसनी: 16 साल के अभिमन्यु मिश्रा ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया!
छलका भगत का दर्द, बोले- बाहरी नेता हमारी संस्कृति से परिचित नहीं
संजू सैमसन की चतुराई से स्टंपिंग, सूर्यकुमार यादव ने वापस ली अपील!
हिंसा की आग में राख हुआ नेपाल का सबसे ऊंचा होटल हिल्टन काठमांडू
योगी से चंद्रशेखर की गुहार: हज कमेटी का बजट बढ़ाने की मांग
क्या बालेंद्र शाह के प्रधानमंत्री बनने से भारत को फायदा होगा या नुकसान?
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन जीते, विपक्ष ने बताया विचारधारा की लड़ाई
बाबर हयात ने एशिया कप में रचा इतिहास, छक्कों की बारिश कर बने सिक्सर किंग
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ धमाका: Google Pixel फोन्स पर ₹62,000 तक की भारी छूट!